Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर टैरिफ लगाने के बाद US Market में सुस्ती, फेडरल रिजर्व ने नहीं घटाईं दरें, Asian Market मिला-जुला

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:56 AM (IST)

    अमेरिकी शेयर बाजार में राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद ((US Tariff on India)) सुस्ती देखी गई। यूएस फ़ेडरल रिज़र्व ने ब्याज दरें (US Federal Reserve Interest Rate) बरकरार रखीं। डॉव जोन्स में गिरावट आई जबकि एसएंडपी 500 में कमजोरी दर्ज हुई। नैस्डैक कंपोजिट में वृद्धि हुई। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा।

    Hero Image
    यूएस मार्केट में सुस्ती के बाद एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ (US Tariff on India) लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market News) में सुस्ती देखने को मिली। ट्रम्प ने 25 फीसदी टैरिफ के साथ एक पेनल्टी का भी ऐलान किया है। वहीं यूएस फ़ेडरल रिज़र्व (US Federal Reserve Interest Rate) ने जुलाई की बैठक में ब्याज दरें नहीं घटाईं और 4.25-4.5 फीसदी पर बरकरार रखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बुधवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones) में लगभग 0.4% की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 (S&P 500) ने शुरुआती गिरावट को कम करते हुए 0.1% की कमजोरी दर्ज की। टेक-हेवी नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.2% की वृद्धि हुई।

    दूसरी तरफ एशियाई बाजारों (Asian Stock Market News) में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

    ये भी पढ़ें - इस महिला के पास भारत की राजधानी का सबसे महंगा घर, कीमत ₹453 करोड़, Real Estate बिजनेस में भी बड़ा नाम

    आगे कैसा रहेगा US Fed का रुख

    बुधवार को US Fed के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि आर्थिक आंकड़ों पर टैरिफ के किसी भी संभावित प्रभाव के बारे में अभी "शुरुआती दिन" हैं और सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के बारे में अभी तक "कोई फैसला" नहीं लिया गया है। उन्होंने ये क्लियर नहीं किया कि फेड की अगली मौद्रिक नीति में कटौती ही होगी।

    Asian Market Updates

    गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है क्योंकि निवेशक दक्षिण कोरिया से आयात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 15% टैरिफ के निगेटिव असर पर फोकस कर रहे हैं और बैंक ऑफ जापान के पॉलिसी फैसले की डिटेल के इंतजार में हैं।

    भारतीय समय के मुताबिक सुबह करीब पौने 8 बजे जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 299 अंक चढ़कर 40,953.71 और साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 5.30 पॉइंट्स या 0.16 फीसदी बढ़कर 3,259.77 पर है।

    वहीं हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng Index) 341.11 पॉइंट्स या 1.35 फीसदी गिरकर 24,835.82 पर है। इसके अलावा चीन का SSE Composite Index 31.77 पॉइंट्स गिरकर 3,583.95 पर है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)