Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला के पास भारत की राजधानी का सबसे महंगा घर, कीमत ₹453 करोड़, Real Estate बिजनेस में भी बड़ा नाम

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:46 PM (IST)

    भारत के सबसे महंगे घरों (Most Expensive House in India) में एंटीलिया (Antilia) का नाम आता है पर दिल्ली का सबसे महंगा घर (Most Expensive House Delhi) रेणुका तलवार (Renuka Talwar) का है। DLF के मानद चेयरमैन केपी सिंह की बेटी रेणुका ने 2016 में पृथ्वीराज रोड पर 435 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था।

    Hero Image
    रेणुका तलवार के पास है दिल्ली का सबसे महंगा घर

    नई दिल्ली। जब भी भारत के सबसे महंगे घरों की बात आती है तो मुकेश अंबानी का एंटीलिया (Antilia Price) जरूर चर्चा में आता है। दरअसल एंटीलिया ही भारत का सबसे महंगा घर है, जिसकी वैल्यू करीब 15,000 करोड़ रु बताई जाती है। मगर क्या आप देश की राजधानी के सबसे महंगे घर की कीमत जानते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का सबसे महंगा घर अंबानी या अदाणी जैसे किसी टॉप अरबपति के पास नहीं है। बल्कि दिल्ली के सबसे महंगे घर की मालकिन हैं रेणुका तलवार (Renuka Talwar Delhi House Cost), जो कि भारत की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी DLF के मानद चेयरमैन केपी सिंह की बेटी हैं।

    ये भी पढ़ें - कैसे होती है Crypto Mining? इन चीजों की होती है जरूरत, अगर सीख गए तो जमकर बरसेंगे Bitcoin ही Bitcoin !

    कितनी है रेणुका के घर की कीमत?

    साल 2016 में रेणुका तलवार ने दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर एक विशाल बंगला खरीदा था। ये घर उन्होंने कमल तनेजा से खरीदा था, जिसकी कीमत 435 करोड़ रुपये है। 2016 में हुई वो डील आज तक दिल्ली की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील बनी हुई है।

    एक वर्ग मीटर का रेट कितना

    • लोकेशन : पृथ्वीराज रोड, लुटियंस दिल्ली
    • प्लॉट का साइज : 4,925 वर्ग मीटर
    • बिल्ट-अप एरिया : 1,189 वर्ग मीटर
    • प्रति वर्ग मीटर का दाम : ₹8.8 लाख
    • किसने बेचा : कमल तनेजा, टीडीआई इंफ्राकॉर्प के एमडी

    DLF में रेणुका की भूमिका क्या है

    रेणुका तलवार भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में एक फेमस पर्सनालिटी हैं। उनके पति डीएलएफ के नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर जी.एस. तलवार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेणुका को डीएलएफ एम्पायर का उत्तराधिकारी भी माना जाता है और इस नाते वे कंपनी के बड़े फैसलों में अहम भूमिका निभाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार रेणुका की नेटवर्थ 2780 करोड़ रु है।

    केपी सिंह के पास दो और घर

    बता दें कि रेणुका तलवार के पिता केपी सिंह के पास दिल्ली में ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो और भी बंगले हैं। ये बंगले दिल्ली के लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट में इस परिवार की पकड़ को और मजबूत बनाते हैं।