Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे होती है Crypto Mining? इन चीजों की होती है जरूरत, अगर सीख गए तो जमकर बरसेंगे Bitcoin ही Bitcoin !

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:59 AM (IST)

    How Crypto Mining Work यदि आप महंगी होने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी खरीद नहीं सकते तो उसे माइन करके हासिल कर सकते हैं। बिटकॉइन (How To Mine Bitcoin) के अलावा भी कई क्रिप्टो माइन की जा सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ खास इक्विपमेंट (Crypto Mining Equipment List) की जरूरत होगी।

    Hero Image
    क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग करके की जा सकती है मोटी कमाई

    नई दिल्ली। बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) का रेट इस समय 1 करोड़ रु से अधिक हो गया है। बिटकॉइन का लेटेस्ट रेट 1.02 करोड़ रु है, जिससे एक बिटकॉइन खरीदना भी बहुत मुश्किल है। पर आप बिटकॉइन या ऐसी ही कोई अन्य क्रिप्टोकरेंसी को माइन (Cryptocurrency Mining) कर सकते हैं। जी हां, क्रिप्टो माइनिंग (Bitcoins Mining) के जरिए आपको फ्री में कॉइन मिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिप्टो माइनिंग एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें पावरफुल कंप्यूटर्स का उपयोग करके क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजेक्शन को वेरिफाई और ब्लॉकचेन में रिकॉर्ड किया जाता है। इस प्रोसेस में माइनर्स (क्रिप्टो माइन करने वालों) को जटिल गणितीय समस्याओं (Complex Mathematical Problems) को सॉल्व करना होता है। अगर वे इसमें कामयाब रहते हैं तो उन्हें क्रिप्टोकरेंसी बतौर रिवॉर्ड मिलती हैं।

    ये भी पढ़ें - Mutual Fund में क्या होता है Expense Ratio, जो घटा देता है आपका प्रॉफिट, SIP शुरू करने से पहले जरूर करें चेक

    क्रिप्टो माइनिंग कैसे काम करती है? (How Crypto Mining Works)

    क्रिप्टो माइनिंग में माइनर्स को मुश्किल मैथेमैटिकल इक्वेशंस को हल करना होता है, जिससे ब्लॉकचेन में नए ब्लॉक जोड़े जा सकें।

    इस प्रोसेस में माइनर्स को अपने कंप्यूटर्स की शक्तिशाली प्रोसेसिंग कैपेसिटी का उपयोग करना होता है। जब कोई माइनर प्रॉब्लम सॉल्व करता है, तो उसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में रिवॉर्ड मिलता है।

    क्रिप्टो माइनिंग के लिए जरूरी इक्विपमेंट (Crypto Mining Equipment List)

    क्रिप्टो माइनिंग के लिए कुछ जरूरी इक्विपमेंट चाहिए। इनमें पावरफुल कंप्यूटर्स के अलावा खास उपकरण - जैसे कि ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) और एप्लिकेशन-स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट (ASIC) चाहिए। माइनर्स को दमदार इंटरनेट कनेक्शन और बिजली की भी आवश्यकता होगी।

    बिटकॉइन माइनिंग (How To Mine Bitcoin) के लिए खास तौर से पावरफुल ASIC हार्डवेयर चाहिए, क्योंकि बिटकॉइन माइनिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिप्टोकरेंसी है। बिटकॉइन कमाने की संभावना बढ़ाने के लिए आपको अपने हार्डवेयर को माइनिंग सॉफ़्टवेयर के साथ सेट अप करना होगा और एक पूल में शामिल होना होगा।

    क्या है प्रोसेस (Crypto Mining Process)

    • हार्डवेयर सेटअप करने के लिए, आपको ASIC माइनर्स में निवेश करना होगा, जो खासकर बिटकॉइन माइनिंग के लिए डिज़ाइन किए गए हैं
    • इन इक्विपमेंट को ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए ठंडी, हवादार जगह पर रखा जाना चाहिए
    • आपके हार्डवेयर को बिटकॉइन नेटवर्क से जोड़ने के लिए CGMiner या BFGMiner जैसे सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने होंगे
    • कॉस्ट और रिवॉर्ड के लिए, अपनी पावर कॉस्ट पर विचार करें, क्योंकि माइनिंग में एनर्जी की खपत ज़्यादा होती है

    कितनी होगी कमाई

    रिवॉर्ड आपके द्वारा वेरिफाई किए गए ब्लॉकों की संख्या के आधार पर तय होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय ये रिवॉर्ड 6.25 Bitcoin प्रति ब्लॉक है और साथ ही लेनदेन शुल्क भी इसमें शामिल है। हालाँकि, कॉम्पिटिशन सख्त है, इसलिए किसी माइनिंग पूल में शामिल होने से आपके अवसरों में सुधार हो सकता है।

    बिटकॉइन के अलावा और भी हजारों कॉइन हैं, जिन्हें आप माइन कर सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर : यहां क्रिप्टोकरेंसी पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि क्रिप्टो मार्केट में काफी जोखिम होता है, इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)