Mutual Fund में क्या होता है Expense Ratio, जो घटा देता है आपका प्रॉफिट, SIP शुरू करने से पहले जरूर करें चेक
किसी भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम में निवेश करते समय उसका एक्सपेंस रेशियो (Mutual Fund Expense Ratio) जरूर चेक करें। एक्सपेंस रेशियो लॉन्ग टर्म में आपके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को कम कर सकता है। ये एक चार्ज होता है जो MF कंपनी आपके पैसे को मैनेज करन के लिए वसूलती है।

नई दिल्ली। जो लोग शेयर बाजार के जोखिम से बचना चाहते हैं, उनमें अकसर लोग म्यूचुअल फंड (Mutual Fund SIP) में पैसा लगाना पसंद करते हैं। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इसलिए ज्यादा सेफ ऑप्शन है क्योंकि यहां आपका पैसा मार्केट एक्सपर्ट पूरी रिसर्च के साथ निवेश करते हैं। इससे आपको कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। मगर आपके पैसे को मैनेज करने के लिए म्यूचुअल फंड कंपनी एक चार्ज लेती है, जिसे म्यूचुअल फंड एक्सपेंस रेशियो (Mutual Fund Expense Ratio) कहते हैं। कैसे एक्सपेंस रेशियो आपका रिटर्न कम करता है, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें - Stocks in News Today : इंफोसिस-डॉ रेड्डीज का बढ़ा प्रॉफिट, BEML को मिला नया ऑर्डर, जानें आज कौन-कौन से शेयरों पर रखें नजर
कौन-कौन से खर्च होते हैं शामिल
किसी म्यूचुअल फंड (MF) में एक्सपेंस रेशियो, फंड मैनेजमेंट का सालाना चार्ज होता है, जिसे फंड की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के प्रतिशत के रूप में रेप्रेजेंट किया जाता है। इस चार्ज में फंड मैनेजर की फीस, मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन कॉस्ट और एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज जैसे विभिन्न खर्च शामिल होते हैं।
Expense Ratio कैसे आपका रिटर्न कम करता है
किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेशियो निवेशक के रिटर्न को सीधे प्रभावित करता है। जितना ज्यादा एक्सपेंस रेशियो होगा, निवेश पर उतना अधिक चार्ज लगेगा, जिससे कुल रिटर्न में कमी आएगी। लॉन्ग टर्म में इसका नुकसान ज्यादा हो सकता है।
आमतौर पर, एक्टिवली मैनेज किए जा रहे फंड्स के लिए 0.5% से 0.75% के बीच के एक्सपेंस रेशियो को 'अच्छा' माना जाता है। 1.5% से ऊपर के रेशियो को हाई माना जाता है।
हर स्कीम का अलग होता है एक्सपेंस रेशियो
म्यूचुअल फंड की ऑपरेशनल कॉस्ट और एयूएम के आकार के आधार पर एक्सपेंस रेशियो कम-ज्यादा हो सकता है। यह फिक्स नहीं होता और फंड के खर्चों और मैनेजमेंट फैसलों के आधार पर समय के साथ बदल सकता है।
एक्सपेंस रेशियो को समझना निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें किसी म्यूचुअल फंड में निवेश की लागत का आकलन करने और यह समझने में मदद मिलती है कि यह उनके संभावित रिटर्न को कैसे प्रभावित कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।