Stocks in News Today : इंफोसिस-डॉ रेड्डीज का बढ़ा प्रॉफिट, BEML को मिला नया ऑर्डर, जानें आज कौन-कौन से शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News Today गुरुवार 24 जुलाई के कारोबार में जिन शेयरों पर फोकस रखें उनमें राइट्स इंफोसिस BEML Dr Reddys टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एंजल वन अदाणी एनर्जी केनरा बैंक REC नेस्ले और इंडियन बैंक शामिल हैं। इनमें इंफोसिस का प्रॉफिट 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6921 करोड़ रु हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 42279 करोड़ रु हो गया।

नई दिल्ली। तिमाही नतीजों का सीजन (Q1 Results Today) चल रहा है। ऐसे में कई शेयर आज तिमाही नतीजों के चलते फोकस में रहेंगे, जबकि कई कंपनियों ने कल बुधवार को नतीजे जारी कर दिए, जिनका असर आज उनके शेयर पर दिख सकता है। इसके अलावा और भी कई अपडेट्स के चलते विभिन्न कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में।
ये भी पढ़ें - Gift Nifty फ्लैट, पर ग्लोबल मार्केट से मिल सकता है भारतीय Stock मार्केट को सहारा, जानें कैसी रह सकती है शुरुआत
Tanla Platforms : कंपनी ने अपने AI-नेटिव प्लेटफॉर्म को तैनात करने के लिए एक विदेशी टेलीकॉम कंपनी के साथ साझेदारी की है।
Veerhealth Care : कंपनी ने पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण, गुजरात से अप्रूवल प्राप्त होने का ऐलान किया।
Info Edge : कंपनी ने ऐलान किया कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी, स्मार्टवेब इंटरनेट सर्विसेज लिमिटेड, ने ग्रीनलैंड आईएनआर होल्डिंग्स एलएलसी के साथ एक योगदान समझौता किया है।
RITES : RITES और सीएमपीडीआई ने माइनिंग और रिन्यूएबल क्षमता को एक्सप्लोर करने के लिए समझौता किया।
Angel One : कंपनी को जीवन बीमा बिजनेस के लिए लिववेल होल्डिंग में निवेश की मंजूरी मिली।
BEML : कंपनी को रक्षा मंत्रालय से एचएमवी 6X6 की सप्लाई के लिए 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
Arisinfra Solutions : नियोमाइल कॉर्पोरेट एडवाइजरी ने 146 रुपये प्रति शेयर की दर से 14.8 लाख शेयर खरीदे।
Bajaj Housing : अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 483 करोड़ रु से बढ़कर 583 करोड़ रु और कुल इनकम 2209 करोड़ रु से बढ़कर 2616 करोड़ रु हो गयी।
Infosys : कंपनी का प्रॉफिट 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6921 करोड़ रु हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 42,279 करोड़ रु हो गया।
Dr. Reddy's : जून तिमाही के दौरान इसका प्रॉफिट साल-दर-साल लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 1,418 करोड़ रुपये हो गया। वहीं रेवेन्यू 11.4 प्रतिशत बढ़कर 8,545 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,672.7 करोड़ रुपये था।
Tata Consumer Products : प्रॉफिट सालाना आधार पर 15% बढ़कर 332 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 10% बढ़ा।
आज इन कंपनियों के आएंगे Q1 Results
1. बजाज फाइनेंस
2. नेस्ले इंडिया
3. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
4. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस
5. आरईसी
6. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस
7. केनरा बैंक
8. इंडियन बैंक
9. कोरोमंडल इंटरनेशनल
10. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज
11. सुप्रीम इंडस्ट्रीज
12. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज
13. एम्फैसिस
14. द फीनिक्स मिल्स
15. एपीएल अपोलो ट्यूब्स
16. एसीसी
17. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी
18. करूर वैश्य बैंक
19. केफिन टेक्नोलॉजीज
20. अनंत राज
21. यूटीआई एएमसी
22. ईक्लर्क्स सर्विसेज
23. एलटी फूड्स
24. आईईएक्स
25. ट्राइडेंट
26. सीएंट
27. एथर इंडस्ट्रीज
28. टैनला प्लेटफॉर्म्स
29. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
30. ईमुद्रा
31. यूनिमेक एयरोस्पेस
32. वी-मार्ट रिटेल
33. जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची
34. संभव स्टील ट्यूब्स
35. ईएफसी (आई)
36. अजमेरा रियल्टी और इंफ्रा इंडिया
37. इंडोको रेमेडीज़
38. तत्व चिंतन फार्मा केम
39. पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल और फिनटेक
40. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
41. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
42. सौराष्ट्र सीमेंट
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।