Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: हफ्ते भर बाद खुलेगा सफाई, रिपेयर और सलून सर्विस देने वाली कंपनी का आईपीओ, GMP अभी से पहुंचा इतना

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:07 PM (IST)

    अर्बन कंपनी (Urban Company IPO) ने अपने 1900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। कंपनी की नए शेयर बेचकर 472 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। मौजूदा निवेशक 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेंगे। ग्रे मार्केट में शेयर प्रीमियम पर हैं जिससे लिस्टिंग पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

    Hero Image
    अर्बन कंपनी की जीएमपी चल रहा 10 रुपये

    नई दिल्ली। मोबाइल ऐप आधारित ब्यूटी और घरेलू सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी ने अपने आगामी 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। इसने अपने आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर कंपनी का वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपये आंका गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अभी इसका आईपीओ खुलने में एक हफ्ता है, मगर अभी से इसके शेयर का प्रीमियम ग्रे-मार्केट में अच्छे प्रॉफिट का संकेत दे रहा है। ग्रे-मार्केट या अनलिस्टेड मार्केट में किसी कंपनी का शेयर जिस प्रीमियम पर चल रहा होता है, उसे ही ग्रे-मार्केट प्रीमियम या GMP कहते हैं।

    ये भी पढ़ें - चाँदनी चौक का इतिहास: जहाँआरा ने क्यों बनवाया था एशिया का सबसे बड़ा बाज़ार और क्या है इसका 370 साल पुराना रहस्य

    कब खुलेगा आईपीओ

    अर्बन कंपनी ने बुधवार को बयान में बताया कि आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक नौ सितंबर को बोली लगा सकते हैं। गुरुग्राम स्थित कंपनी नए शेयर बेचकर 472 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। वहीं इसके मौजूदा निवेशकों की 1,428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना हैं।

    कौन से बड़े निवेशक बेचेंगे शेयर

    ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड वी प्राइवेट लिमिटेड और वीवाईसी11 लिमिटेड अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी के बयान के अनुसार, नए इश्यू के जरिए जुटाए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल नई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग एक्टिविटीज और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।

    कितना चल रहा है जीएमपी

    इंवेस्टरगेन के अनुसार अर्बन कंपनी के शेयर का जीएमपी 10 रुपये चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 103 रुपये भी तय होता है तो भी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसकी लिस्टिंग करीब 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 113 रुपये पर हो सकती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner