Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urban Company IPO का आखिरी दिन, क्या है GMP, कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, पैसा लगाने से पहले देखें सारी डिटेल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:27 PM (IST)

    अर्बन कंपनी के आईपीओ को रिटेल समेत सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह पब्लिक इश्यू अब तक 20 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। investorgain के अनुसार कंपनी के शेयरों का जीएमपी 45 रुपये चल रहा है। ऐसे में लिस्टिंग पर यह आईपीओ 43 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

    Hero Image
    अर्बन कंपनी का आईपीओ अब तक 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है।

    नई दिल्ली। अर्बन कंपनी के आईपीओ (Urban Company IPO) के सब्सक्रिप्शन की आज, 12 सितंबर को आखिरी तारीख है। यह इश्यू अब तक 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है और इसका ग्रे मार्केट प्राइस लगातार बढ़ रहा है। यह आईपीओ 10 सितंबर से ओपन हुआ है और 12 सितंबर शाम 5 बजे तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। अगर आप इस पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं तो लेटेस्ट जीएमपी (Urban Company IPO GMP) और सब्सक्रिप्शन डिटेल जरूर देख लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इस इश्यू में 10,67,73,244 शेयर ऑफर किए हैं और अब तक उसे 1,19,03,61,985 की बिड मिल चुकी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस पब्लिक इश्यू में शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल है।

    आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स

    अर्बन कंपनी के आईपीओ को रिटेल समेत सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स ने यह इश्यू 7.28 गुना सब्सक्राइब किया है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 40.76 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स ने 26.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

    क्या है अर्बन कंपनी आईपीओ का GMP

    अर्बन कंपनी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस भी बढ़ रहा है। investorgain के अनुसार, कंपनी के शेयरों का जीएमपी 45 रुपये चल रहा है। ऐसे में लिस्टिंग पर यह आईपीओ 43 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और हर शेयर पर 45 रुपये का फायदा करा सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस सिर्फ संभावनाओं पर आधारित होता है, यह किसी भी तरह से वास्तविक नहीं है।

    ये भी पढ़ें- डिफेंस के ये टॉप 10 शेयर गजब के उछले; BEL, Mazagaon Dock या Cochin Shipyard नहीं इस शेयर ने कराई गजब की कमाई!

    बता दें कि अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर और एक लॉट में 145 शेयर हैं। ऐसे में एक लॉट को हायर बिड प्राइस पर खरीदने के लिए 14935 रुपये का निवेश करना होगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)