Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिफेंस के ये टॉप 10 शेयर गजब के उछले; BEL, Mazagaon Dock या Cochin Shipyard नहीं ये शेयर निकला कमाई में आगे!

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:59 AM (IST)

    आज शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 249.44 अंक बढ़कर 81798.17 पर और निफ्टी 77.30 अंक बढ़कर 25082.80 पर कारोबार कर रहा है। इस बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों में आज उछाल आया है जिसमें अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एस्ट्रा माइक्रो और भारत डायनेमिक्स जैसे शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

    Hero Image
    डिफेंस सेक्टर के अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, एस्ट्रा माइक्रो और भारत डायनेमिक्स जैसे शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

     शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 249.44 अंक या 0.31 फीसदी तेजी से साथ 81,798.17 पर पहुंच गया। निफ्टी 77.30 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 25,082.80 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच डिफेंस के शेयर ने आज बड़ी छलांग लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर लिखने तक आज सबसे ज्यादा तेजी अपोलो माइक्रो सिस्टम (APOLLO MICRO SYSTEMS) में देखने को मिली। जो 5 फीसदी से ज्यादा उछला। इसके बाद BEL, Mazagaon Dock और Cochin Shipyard में तेजी देखने को मिल रही है।

    डिफेंस स्टॉक लिस्ट BSE PRICE(Rs) NSE PRICE(Rs)
    APOLLO MICRO SYSTEMS 313.05 (5.10%) 312.95 (5.05%)
    ASTRA MICRO 1,064.00 (5.03%) 1,059.00 (4.45%)
    AVANTEL 173.10 (3.34%) 172.72 (3.08%)
    BHARAT DYNAMICS 1,526.20 (3.05%) 1,526.40 3.02%
    BHARAT ELECTRONICS 394.00 (2.32%) 394.05 (2.31%)
    BHARAT FORGE 1,228.60 (1.42%) 1,229.10 (1.42%)
    COCHIN SHIPYARD 1,693.00 (2.51%) 1,691.60 (2.45%)
    DATA PATTERNS 2,625.05 (1.82%) 2,623.60 (1.81%)
    DCX SYSTEMS 271.10 (0.84%) 270.75 (0.74%)
    GARDEN REACH SHIPBUILDERS & ENGINEERS 2,469.95 (4.79%) 2,462.80 (4.52%)
    HINDUSTAN AERO. 4,669.50 (1.95%) 4,675.00 (2.05%)
    IDEAFORGE TECHNOLOGY 507.20 (2.32%) 508.00 (2.56%)
    KAYNES TECHNOLOGY 7,196.00 (1.06%) 7,190.00 (0.98%)
    MAZAGON DOCK SHIP. 2,900.10 (3.80%) 2,898.20 (3.71%)
    MTAR TECHNOLOGIES 1,618.25 (5.48%) 1,624.70 (6.04%)
    PARAS DEFENCE & SPACE TECH 673.90 3.03% 673.80 3.03%

    किस वजह से डिफेंस स्टॉक में तेजी

    दरअसल हाल ही में भारत ने अगले 15 साल में बड़ी सैन्य महाशक्ति बनने का रोडमैप तैयार कर लिया है। सरकार चाहती है कि सेना को ताकत के साथ-साथ तकनीक में भी आगे रखा जाए ताकि अंतरिक्ष में भी युद्ध लड़ना पड़े तो सेना आगे रहे। इसके लिए रक्षा मंत्रालय जल, थल और नभ, तीनों सेनाओं के कायाकल्प पर काम कर रहा है।

    सरकार का सबसे ज्यादा फोकस AI से चलने वाले हथियार और डायरेक्ट एनर्जी लेजर वीपन के साथ-साथ स्टील्थ ड्रोन पर भी है। इनको ही भविष्य का मारक हथियार माना जा रहा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)