IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए आईपीओ, अभी से ₹160 तक चल रहा GMP, पैसा रखें तैयार
अगले हफ्ते शेयर बाजार में पांच नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) आ रहे हैं जिनमें दो मेनबोर्ड और तीन एसएमई कैटेगरी के हैं। टेकडी साइबरसिक्योरिटी यूरो प्रतीक सेल्स संपत एल्युमिनियम वीएमएस टीएमटी और जेडी केबल्स जैसी कंपनियां आईपीओ जारी करेंगी। इनमें टेकडी साइबरसिक्योरिटी का जीएमपी 160 रुपये है जबकि यूरो प्रतीक सेल्स का जीएमपी 0 है।निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

नई दिल्ली। अगले हफ्ते 5 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) शेयर बाजार में आएंगे। इनमें से दो मेनबोर्ड और 3 एसएमई कैटेगरी के होंगे। जो कंपनियां अपने-अपने आईपीओ अगले हफ्ते लाने जा रही हैं, उनमें टेकडी साइबरसिक्योरिटी (TechD Cybersecurity IPO), यूरो प्रतीक सेल्स (Euro Pratik Sales IPO), संपत एल्युमिनियम (Sampat Aluminium IPO), वीएमएस टीएमटी (VMS TMT IPO) और जेडी केबल्स (JD Cables IPO) शामिल हैं।
आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल और चेक करें किसका GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) सबसे अधिक चल रहा है।
टेकडी साइबरसिक्योरिटी (TechD Cybersecurity IPO)
- कब खुलेगा - 15 सितंबर
- कब होगा बंद - 17 सितंबर
- प्राइस बैंड - 183-193 रुपये
- कैटेगरी - एसएमई
- GMP - 160 रुपये
यूरो प्रतीक सेल्स (Euro Pratik Sales IPO)
- कब खुलेगा - 16 सितंबर
- कब होगा बंद - 18 सितंबर
- प्राइस बैंड - 235-247 रुपये
- कैटेगरी - मेनबोर्ड
- GMP - 0
संपत एल्युमिनियम (Sampat Aluminium IPO)
- कब खुलेगा - 17 सितंबर
- कब होगा बंद - 19 सितंबर
- प्राइस बैंड -114-120 रुपये
- कैटेगरी - एसएमई
- GMP - 18 रुपये
वीएमएस टीएमटी (VMS TMT IPO)
- कब खुलेगा - 17 सितंबर
- कब होगा बंद - 19 सितंबर
- प्राइस बैंड - 94-99 रुपये
- कैटेगरी - मेनबोर्ड
- GMP - 20 रुपये
जेडी केबल्स (JD Cables IPO)
- कब खुलेगा - 18 सितंबर
- कब होगा बंद - 22 सितंबर
- प्राइस बैंड - 144-152 रुपये
- कैटेगरी - एसएमई
- GMP - 25 रुपये
ये भी पढ़ें - Income Tax Return: नौकरी के साथ शेयर बाजार से भी हुई है कमाई, तो कौन सा ITR फॉर्म आपके लिए सही?
क्या होता है आईपीओ
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशकों से इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए आम निवेशकों को अपने शेयर बेचती हैं। आईपीओ किसी प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदल देता है। यह प्रोसेस स्मार्ट निवेशकों के लिए अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का अवसर भी देती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।