Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infosys ने बता दिया किस रेट पर करेगी Buyback! कितना मिलेगा रिटर्न और क्या है रिकॉर्ड डेट, फटाफट चेक करें

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:55 AM (IST)

    आईटी कंपनी इंफोसिस शेयर बायबैक (Infosys Share Buyback Offer) करने जा रही है। बायबैक ऑफर में इसने शेयर वापस खरीदने के लिए 1800 रुपये का रेट फिक्स किया है जो इसके शुक्रवार के क्लोजिंग रेट से 18 फीसदी से अधिक है। ध्यान रहे कि कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

    Hero Image
    शेयर बायबैक करने जा रही है आईटी कंपनी इंफोसिस

    नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार, 12 सितंबर को अपना अब तक का सबसे बड़ा शेयर बायबैक ऑफर (Infosys Share Buyback Offer) लॉन्च कर दिया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इसका शेयर मंदी के दौर में हैं और अपने रिकॉर्ड हाई से 23% नीचे फिसल चुका है। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के 5वें बायबैक के बारे में आपको जो कुछ भी जानना है, उसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या और क्यों होता है बायबैक

    शेयर बायबैक में कोई कंपनी अपने ही शेयरों को मौजूदा शेयरधारकों से वापस खरीदती है। इससे होता ये है कि ओपन मार्केट में शेयरों की कुल संख्या घटती है और। शेयरधारकों को दो तरह से फायदा होता है। इनमें पहला है कोई भी कंपनी अपने शेयरों को मौजूदा मार्केट प्राइस से अधिक पर खरीदती है और दूसरे बचे हुए शेयरों का प्राइस आम तौर पर बढ़ता है, क्योंकि शेयरों की संख्या कम होने से उनका महत्व बढ़ता है।

    बैठे-बैठे 18% रिटर्न पाने का मौका

    • इंफोसिस के बायबैक ऑफर का साइज 18,000 करोड़ रुपये
    • कंपनी वापस 10 करोड़ शेयर या 2.41% हिस्सेदारी खरीदेगी
    • बायबैक प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर रखा गया है
    • 1800 रुपये का रेट शुक्रवार के बंद भाव 1,524 रुपये से 276 रु या 18.1% अधिक है। यानी 100 शेयरों पर 27,600 रुपये की कमाई

    क्या है रिकॉर्ड डेट

    रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी कॉर्पोरेट एक्शन (बायबैक) के लिए एलिजिबल शेयरधारकों की पहचान करने के लिए अपने रिकॉर्ड चेक करती है। पर फिलहाल इंफोसिस ने शेयर बायबैक ऑफर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

    कंपनी रिकॉर्ड डेट पर सभी इक्विटी शेयरहोल्डर्स से शेयर वापस खरीदेगी, जिनमें वे भी शामिल होंगे जो रिकॉर्ड डेट पर इक्विटी शेयरधारक बन गए हों। इस बायबैक ऑफर के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें - Market Outlook: निफ्टी 25000 के पार, अब आगे क्या? एक्सपर्ट्स ने बताया - 25,650 की तरफ कब बढ़ेगा इंडेक्स

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बायबैक की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)