Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: अगले हफ्ते आ रहे हैं 8 नए आईपीओ, ₹25 तक है GMP, लिस्ट में अमंता हेल्थकेयर और रचित प्रिंट्स शामिल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:42 PM (IST)

    शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद प्राइमरी मार्केट में आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) की गतिविधि जारी है। अगले सप्ताह 1 से 5 सितंबर तक 8 नए आईपीओ लॉन्च होंगे जिनमें 7 एसएमई कैटेगरी के होंगे। अमंता हेल्थकेयर लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ भी खुलेगा। रचित प्रिंट्स गोयल कंस्ट्रक्शन ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग ऑस्टर सिस्टम्स विगोर प्लास्ट इंडिया शर्वाय मेटल्स और वशिष्ठ लक्जरी फैशन के आईपीओ भी खुलेंगे।

    Hero Image
    अगले हफ्ते 8 आईपीओ खुलने जा रहे हैं

    नई दिल्ली। इस समय भले ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हो, मगर प्राइमरी मार्केट में नए-नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) का आना बरकरार है। अगले हफ्ते (1 से 5 सितंबर) के दौरान भी 8 नए आईपीओ शेयर बाजार में लॉन्च होंगे, जिनमें से 7 एसएमई कैटेगरी (Upcoming SME IPO) के होंगे। वहीं अगले हफ्ते केवल एक मेनबोर्ड का आईपीओ आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेनबोर्ड का आईपीओ अमंता हेल्थकेयर लिमिटेड (Amanta Healthcare IPO) का होगा। आगे जानिए GMP सभी आईपीओ की डिटेल।

    रचित प्रिंट्स (Rachit Prints IPO)

    • कब खुलेगा - 1 सितंबर
    • कब होगा बंद - 3 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 140-149 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    अमंता हेल्थकेयर (Amanta Healthcare IPO)

    • कब खुलेगा - 1 सितंबर
    • कब होगा बंद - 3 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 120-126 रु
    • GMP - 25 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड

    गोयल कंस्ट्रक्शन (Goel Construction IPO)

    • कब खुलेगा - 2 सितंबर
    • कब होगा बंद - 4 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 249-262 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग (Optivalue Tek Consulting IPO)

    • कब खुलेगा - 2 सितंबर
    • कब होगा बंद - 4 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 80-84 रु
    • GMP - 15 रु
    • कैटेगरी - एसएमई

    ऑस्टर सिस्टम्स (Austere Systems IPO)

    • कब खुलेगा - 3 सितंबर
    • कब होगा बंद - 8 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 52-55 रु
    • GMP - 10 रु
    • कैटेगरी - एसएमई

    विगोर प्लास्ट इंडिया (Vigor Plast India IPO)

    • कब खुलेगा - 4 सितंबर
    • कब होगा बंद - 9 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 77-81 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    शर्वाय मेटल्स (Sharvaya Metals IPO)

    • कब खुलेगा - 4 सितंबर
    • कब होगा बंद - 9 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 192-196 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    वशिष्ठ लक्जरी फैशन (Vashishtha Luxury Fashion IPO)

    • कब खुलेगा - 5 सितंबर
    • कब होगा बंद - 10 सितंबर
    • प्राइस बैंड - 109-111 रु
    • GMP - 0
    • कैटेगरी - एसएमई

    नोट - यहां सभी आईपीओ के जीएमपी इंवेस्टरगेन पोर्टल के अनुसार बताए गए हैं।

    ये भी पढ़ें - भारत से क्या-क्या खरीदता है चीन? साल 2024 में खूब मंगाई मछली, नमक, चाय-कॉफी, मसाले, सीमेंट और कपास

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)