Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ₹5 से सस्ते शेयर को लगे पंख! 20% Upper Circuit पर पहुंचा; 5 साल में ₹50 हजार को बना चुका ₹3.5 लाख

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    यूनिवर्सल आर्ट्स के शेयर (Universal Arts Share Price) में बुधवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा जिससे यह 5.76 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 5 सालों में शेयर ने 689.04 फीसदी का रिटर्न दिया है जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। कंपनी फिल्म राइट्स और संबंधित सेवाओं के व्यवसाय में है। माइक्रो कैप कंपनी होने के कारण इसमें अस्थिरता अधिक है इसलिए निवेश सावधानी से करें।

    Hero Image
    यूनिवर्सल आर्ट्स के शेयर में लगा 20 फीसदी अपर सर्किट

    नई दिल्ली। मंगलवार को BSE पर यूनिवर्सल आर्ट्स (Universal Arts Share Price) 4.80 रुपये पर बंद हुआ था। आज बुधवार को ये फ्वैट इसी रेट पर खुला। मगर फिर सवा 11 बजे ये 0.96 रुपये या 20 फीसदी उछलकर 5.76 रुपये पर पहुंच गया। तब से ये इसी रेट पर है और शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - ITR Date Extension: अगर लेट फाइल किया आईटीआर तो Refund मिलता है या नहीं? सोचते रह जाएंगे - 'काश समय से भरा होता टैक्स'

    माइक्रो कैप कंपनी है यूनिवर्सल आर्ट्स

    यूनिवर्सल आर्ट्स एक माइक्रो कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल सिर्फ 5.74 करोड़ रुपये है। माइक्रो कैप कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता बहुत ज्यादा होती है। ये जितनी तेजी से उछलते हैं, उतनी तेजी से गिर भी सकते हैं। इसलिए यदि आप किसी भी माइक्रो कैप कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बहुत सावधानी के साथ निवेश करें।

    5 साल में कर दिया मालामाल

    यूनिवर्सल आर्ट्स के शेयर ने बीते 5 सालों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 5 साल में इसका रेट 689.04 फीसदी उछला है। इस दौरान शेयर का प्राइस मात्र 73 पैसे से 5.76 रुपये पर पहुंच गया। 689 फीसदी रिटर्न के हिसाब से इसने निवेशकों के 50000 रुपये को 3.45 लाख रुपये में कंवर्ट कर दिया है।

    क्या करती है कंपनी

    यूनिवर्सल आर्ट्स लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है जो मुख्य रूप से फिल्म राइट्स और संबंधित सेवाओं की खरीद-बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी इस मूल सिद्धांत पर काम करती है कि इसके मेंबर्स इसके सबसे अहम स्टेकहोल्डर्स हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)