पहले 25% अब 250% वाली नई टैरिफ धमकी, ट्रंप ने दवा कंपनियों तक को नहीं छोड़ा, तोड़ दिया राहत देने का वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ की दरें 12 से 18 महीनों के भीतर 250 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। इसके बाद निफ्टी फार्मा इंडेक्स पौने 2 फीसदी तक टूट गया है और सनफार्मा ल्यूपिन इप्का लैब्स सिप्ला ग्लेनमार्क डॉ रेड्डीज समेत कई शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट आ गई है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी से भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में 6 अगस्त को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स पौने 2 फीसदी तक टूट गया है, और सनफार्मा, ल्यूपिन, इप्का लैब्स, सिप्ला, ग्लेनमार्क, डॉ रेड्डीज समेत कई शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। दवा कंपनियों के शेयरों में इस मंदी की वजह स्पेशल फार्मा टैरिफ है, जिसके संबंध में ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह के अंदर इस टैरिफ को लगाएंगे। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ की दरें 12 से 18 महीनों के भीतर 250 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी।
टैरिफ को लेकर ट्रंप की बौखलाहट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत द्वारा रूसी तेल के निरंतर आयात को लेकर भारत पर अगले 24 घंटों में टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे चुके हैं। इस फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में रिस्क और बढ़ गया। उन्होंने यह भी कहा कि सेमीकंडक्टर पर टैरिफ आने वाले सप्ताह में तय किए जाएँगे।
वहीं, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच एक एग्रीमेंट के तहत फार्माक्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर पर टैरिफ जीरो है, और अगर अमेरिका अपनी आयात जांच के बाद नए शुल्क लगाता है तो इस मौजूदा समझौते के तहत इसकी सीमा 15 फीसदी होगी।
फार्मा सेक्टर को दी थी राहत
हाल ही में जब ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी लगाने का ऐलान किया था तो व्हाइट हाउस के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर से यह पता चला है कि 25 प्रतिशत टैरिफ छूट प्राप्त कुछ उत्पादों की श्रेणियों पर लागू नहीं होगा। इनमें फिनिश्ड फार्माक्यूटिकल प्रोडक्ट्स में टेबलेट्स, इंजेक्शन व सिरप और एक्टिव फार्माक्यूटिकल इंग्रीडियनश (APIs) शामिल थे।
हालांकि, अप्रैल में जब डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर अलग-अलग टैरिफ का ऐलान किया था तो फार्मा को एक कैटेगरी के तहत छूट दी थी, लेकिन बाद में ट्रंप लगातार फार्मा पर भी टैरिफ को लेकर बयानबाजी करते रहे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।