50% तक गिरे टाटा ग्रुप की इस नामी कंपनी के शेयर, क्या यह खरीदने का अच्छा समय, देखिए ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस
ट्रेंट के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग बरकरार रखी लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर ₹6400 प्रति शेयर कर दिया। बर्नस्टीन ने ट्रेंट के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 6500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। सिटी ने इस शेयर के लिए BUY रेटिंग बरकरार रखी है।

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में पहली तिमाही के नतीजों के बाद तेजी देखने को मिली। हालांकि, बाजार में हावी गिरावट के साथ ही ट्रेंट के शेयर भी मंदी के साथ कारोबार करने लगे। टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट देश में वेस्ट साइड और जूडिओ जैसे रिटेल आउटलेट संचालित करती है, जहां कपड़े समेत लाइफ स्टाइल से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स मिलते हैं। अक्टूबर 2024 में ट्रेंट के शेयर 8300 रुपये के स्तर तक चले गए थे लेकिन लगातार हावी गिरावट से इस साल शेयरों ने 4400 रुपये का लो लगाया था। ऐसे में यह स्टॉक करीब 45 फीसदी तक टूट गया था।
7 अगस्त को सुबह के शुरुआती कारोबार में ट्रेंट के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आ गई, क्योंकि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में 423 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया। खास बात है कि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।
कैसे रहे Q1 रिजल्ट
ट्रेंट का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 4,781 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 3,992 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ऑपरेशनल EBIT मार्जिन 11.4 प्रतिशत रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 10.6 प्रतिशत था।
ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस
टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर ₹6,400 प्रति शेयर कर दिया। इसका मतलब है कि यह शेयर पिछले क्लोजिंग प्राइस ₹5,356 प्रति शेयर से करीब 20 प्रतिशत की बढ़त दिखा सकता है।
- बर्नस्टीन ने ट्रेंट के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 6,500 रुपये प्रति शेयर रखा है।
- सिटी ने इस शेयर के लिए 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर 7,150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
- नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर अपनी 'HOLD' रेटिंग बरकरार रखी, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 5,850 रुपये प्रति शेयर कर दिया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।