700% का रिटर्न देने वाली IT कंपनी को इनकम टैक्स ने दिया ₹792 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिखेगी हलचल!
LTIMindtree Share Price एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड इनकम टैक्स ने पैन 2.0 के लिए 792 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी और बताया कि इसके तहत वह पैन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को यूजर्स तक पहुंच आसान बनाएगी। PAN 2.0 के अगले 18 महीने में लागू होने की संभावना है।

नई दिल्ली। LTIMindtree Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड को इनकम टैक्स विभाग से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी गुरुवार 7 अगस्त 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर के तहत उसे PAN 2.0 पर काम करना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से मिलने वाली इस ऑर्डर की वैल्यू 792 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में भी हलचल दिखी। इस शेयर ने बीते 9 साल में 700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
गुरुवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी पैन 2.0 परियोजना के लिए बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, स्वचालन और चल रहे संचालन सहित संपूर्ण तकनीकी ढांचे का डिजाइन, निर्माण और संचालन करेगी। कंपनी एक उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपूर्ण पैन सेवा, जिसमें आवेदन, सत्यापन, मुद्रण और प्रेषण शामिल है, को कवर करने वाला एक संपूर्ण डिजिटल एआई पारिस्थितिकी तंत्र PAN 2.0 में प्रदान करेगी।
आसान होगा PAN से जुड़ा काम
यह पैन 2.0 परियोजना सभी पैन और टैन सेवाओं को एक एकल, सुव्यवस्थित डिजिटल प्लेटफॉर्म में सेंट्रलाइज्ड करेगी, जिससे नागरिकों और व्यवसायों के लिए वित्तीय पहचान प्रणालियों तक पहुंच और प्रबंधन आसान हो जाएगा।
एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ वेणु लाम्बू ने कहा, "यह भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी को मजबूत करता है और एक लचीले, भविष्य के लिए तैयार सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
1 करोड़ को बनाया 7 करोड़
एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड के शेयरों ने 1 करोड़ रुपये को 7 करोड़ रुपये बनाया है। 5 अगस्त 2016 को इसके एक शेयर की वैल्यू 697 रुपये थी और इसके एक शेयर की वैल्यू 5 हजार रुपये के करीब पहुंच चुकी है। मोटा-मोटा इसने पैसों को 7 गुना कर दिया है। इनकम टैक्स से ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में तेजी के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
अगले 18 महीने में आ जाएगा PAN 2.0
सरकार ने संसद में बताया था कि टेंडर देने के बाद से पैन 2.0 को अगले 18 महीनों में लागू कर दिया जाएगा। यानी 1.5 साल बाद अपडेटेड पैन कार्ड लागू हो जाएगा। हालांकि, इसके लागू होने से पुराना पैन कार्ड खराब नहीं होगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।