सिर्फ 4 दिन में 73% तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर, पिछले हफ्ते इन Stocks ने मचाया तहलका, कौन रहा नंबर 1
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रिलायबल डेटा सर्विसेज शक्ति प्रेस टाइटन बायोटेक गोरानी इंडस्ट्रीज और फिल्ट्रॉन इंजीनियर्स जैसे कुछ शेयरों (Top Stocks of Last Week) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। रिलायबल डेटा सर्विसेज ने 73% तक का रिटर्न दिया जबकि अन्य ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन शेयरों ने कम समय में निवेशकों को काफी मुनाफा पहुंचाया। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है।

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 1,497.2 अंक या 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,809.65 पर और निफ्टी 50 443.25 अंक या 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,426.85 पर बंद हुआ। फिर भी 5 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को सिर्फ 4 दिन (मंगलवार को गणेश चतुर्थी के कारण शेयर बाजार बंद रहा था) में 73 फीसदी तक रिटर्न दिया। आगे चेक करें इन शेयरों डिटेल।
Reliable Data Services Share Price
रिलायबल डेटा सर्विसेज का शेयर पिछले हफ्ते 94.36 रु से बढ़कर 163.43 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 73.20 फीसदी रिटर्न मिला। बता दें कि शुक्रवार को इसका शेयर 14.85 रु या 10 फीसदी की तेजी के साथ 163.43 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 153.83 करोड़ रु है।
Shakti Press Share Price
शक्ति प्रेस का शेयर पिछले हफ्ते 24 रु से बढ़कर 39.38 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 64.08 फीसदी रिटर्न मिला। बता दें कि शुक्रवार को इसका शेयर 6.56 रु या 20 फीसदी की तेजी के साथ 39.38 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 11.55 करोड़ रु है।
Titan Biotech Share Price
टाइटन बायोटेक का शेयर 445.95 रु से 723.50 रु पर पहुंच गया, जिससे ये 62.24 फीसदी उछला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 85.25 रु या 13.36 फीसदी की तेजी के साथ 723.50 रु पर पहुंच गया। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 512.26 करोड़ रु है।
Gorani Industries Share Price
76 रु से 114.64 रु पर पहुंचने वाले गोरानी इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले हफ्ते करीब 51 फीसदी फायदा कराया और शुक्रवार को ये 19.10 रु या 20 फीसदी उछलकर 114.64 रु पर बंद हुआ। इसकी मार्केट कैपिटल 51.23 करोड़ रु है।
ये भी पढ़ें - भारत से क्या-क्या खरीदता है चीन? साल 2024 में खूब मंगाई मछली, नमक, चाय-कॉफी, मसाले, सीमेंट और कपास
Filtron Engineers Share Price
5वें नंबर पर रहा, जिसके शेयर ने पिछले हफ्ते 39.5 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 10.58 रु से 14.76 रु पहुंचा और शुक्रवार को 0.70 रु या 4.98 फीसदी के अपर सर्किट पर 14.76 रु पर बंद हुआ। ये एक मात्र 3.86 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।