Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks to Buy: 25 से 29 अगस्त तक के लिए खरीदने लायक टॉप 5 शेयर, Expert ने बताए कम समय में कमाई वाले स्टॉक

    फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों के बाद बाजार में सुधार देखा गया। बीते हफ्ते निफ्टी में 0.97% की बढ़ोतरी हुई। Ya Wealth के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने Vi डाबर टाटा मोटर्स रिलायंस और वेदांता के शेयरों (Stocks To Buy) में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने इन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताए हैं जिससे निवेशकों को मदद मिल सके।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Sun, 24 Aug 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    5 शेयर, जो इस समय करा सकते हैं कमाई

    नई दिल्ली। पिछले हफ्ते फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल में अपनी स्पीच की शुरुआत इस संकेत से की कि जरूरत पड़ने पर फेड अपने रुख में बदलाव के लिए तैयार है। पॉवेल ने कहा कि लेबर मार्केट बैलेंस में तो है, लेकिन यह "एक अजीब तरह का बैलेंस है जो श्रमिकों की सप्लाई और डिमांड दोनों में जोरदार मंदी के कारण पैदा हुआ है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बीते हफ्ते रुपया 0.21% मज़बूत होकर 87.30 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 0.97% बढ़कर 24870 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार को जीएसटी सुधारों और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सहारा मिल रहा है। ऐसे में Ya Wealth के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने 5 शेयरों के नाम बताए हैं, जो इस समय खरीदने पर कमाई करा सकते हैं।

    Vi Share Target

    अनुज गुप्ता के अनुसार पीएमओ द्वारा AGR राहत उपायों के चलते Vi के शेयर में पिछले हफ्ते 14.96% की बढ़ोतरी हुई। हमें उम्मीद है कि यह और बढ़ सकता है क्योंकि यह ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। शेयर में शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद है और शेयर में अच्छी-खासी वॉल्यूम भी देखी गई है। इस शेयर को 9 रु Target Price के लिए 5.50 रु के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है।

    Dabur Share Target

    पिछले हफ्ते डाबर के शेयरों में 3% की बढ़ोतरी हुई और निचले स्तरों पर अच्छी-खासी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखी गई। हमें इस शेयर में और तेजी की उम्मीद है। इस शेयर को 480 रु के स्टॉपलॉस के साथ 580 रु के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है।

    Tata Motors Share Target

    यह शेयर 2.36% बढ़कर 680.30 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर में निचले स्तर पर रिकवरी देखी गई। आप इसे 645 रु के स्टॉपलॉस के साथ 740 रु के टार्गेट के लिए खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से कटा Dream11 का पत्ता ! नए Sponsor की तलाश शुरू, जानें रेस में कौन-कौन सी कंपनियां

    Reliance Share Target

    यह 2.58% बढ़कर 1409.20 रु के भाव पर बंद हुआ। शेयर में ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देखा गया। हमें इस शेयर में और तेजी की उम्मीद है। आप इसे 1500 रु के टार्गेट के लिए 1360 रु के स्टॉपलॉस के साथ खरीद सकते हैं।

    Vedanta Share Target

    यह शेयर 3.27% बढ़कर 444.25 के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर को 470 रु के टार्गेट के लिए 424 रु के स्टॉपलॉस के साथ खरीदा जा सकता है। चार्ट पर ब्रेकआउट और पर्याप्त वॉल्यूम इसके लिए पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)