Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani का ये स्टॉक कराएगा 20 फीसदी की कमाई, SEBI की क्लीन चिट के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी Buy रेटिंग

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:35 PM (IST)

    अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज तेजी देखी गई क्योंकि सेबी ने हिंडनबर्ग के आरोपों से उन्हें मुक्त कर दिया है जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए ₹1700 का टारगेट प्राइस (Adani Ports share price target) तय किया है जो मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 20% अधिक है। कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है।

    Hero Image
    अदाणी ग्रुप के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में धूम है।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में धूम है। दरअसल सेबी ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों से अपने अंतिम फैसले में मुक्त कर दिया है। इस निर्णय से समूह के शेयरों में निवेशकों की धारणा और भरोसा मजबूत होने की उम्मीद जगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स पर तेजी आने की बात कही है। तो चलिए अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Shares Price Target) पर कितनी कमाई होने वाली है। जानते हैं..

    अदाणी पोर्ट्स शेयर प्राइस टारगेट

    मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज हाउस ने अदाणी पोर्ट्स को लेकर पॉजिटिव रुख दिखाया है। मौजूदा बाजार प्राइस (Adani Ports Share Price) ₹1412 पर ब्रोकरेज ने ₹1700 का टारगेट प्राइस तय किया गया है। यानी इसमें करीब 20% की बढ़त की संभावना है। इसलिए इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी गई है और इसे MTF स्टॉक की सूची में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: अदाणी समूह स्टॉक में आज जोरदार उछाल! अदाणी पावर नहीं इसने कराई सबसे ज्यादा कमाई, खरीदने की मची लूट

    वित्तीय प्रदर्शन

    अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (1QFY26) में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी की आय 31% सालाना बढ़कर ₹91 अरब पहुंच गई है। इसमें कार्गो वॉल्यूम 11% बढ़कर 121 एमएमटी पर पहुँचा, जिसमें कंटेनर खंड का योगदान प्रमुख रहा।

    वहीं ईबीआईटीडीए (EBITDA) 29% बढ़कर ₹55 अरब रहा, जो अनुमान से 7% अधिक है। एपीएटी (APAT) 28% बढ़कर ₹34 अरब रहा, जो अनुमान से 9% अधिक है।

    भविष्य की रणनीति

    कंपनी लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने, नई क्षमता जोड़ने और वैल्यू-एडेड सेवाओं का विस्तार करने पर ध्यान दे रही है। पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में बड़े निवेश किए जा रहे हैं। साथ ही, ट्रांसशिपमेंट हब्स के संचालन शुरू होने से कंपनी को वॉल्यूम में और तेजी लाने में मदद मिलेगी।

    विश्लेषकों का (Adani Ports Shares Trends) अनुमान है कि FY25–27 के दौरान कंपनी की आय, ईबीआईटीडीए और शुद्ध लाभ में क्रमशः 16%, 16% और 21% की वार्षिक वृद्धि (CAGR) देखने को मिलेगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)