टेक महिंद्रा की दूसरी तिमाही के मुनाफे में आई गिरावट, फिर भी कंपनी देगी 15 रुपये डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट कब?
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Share Price) का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.4% घटकर 1,194 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यह आंकड़ा 1,250 करोड़ रुपये था। हालांकि, परिचालन से मिले रेवेन्यू में 5.1% की बढ़ोतरी हुई, जो 13,995 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड (Tech Mahindra dividend announcement) भी घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट कब है जानते हैं।

नई दिल्ली। टेक महिंद्रा ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही डिविडेंड का एलान किया है। टेक महिन्द्रा का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट गिरा है। यह पिछले साल की समान तिमाही के 1,250 करोड़ रुपये की तुलना में 4.4% घटकर 1,194 करोड़ रुपये रह गया है।
ऑपरेटिंग रेवेन्यू 13,995 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 13,313 करोड़ रुपये से 5.1% अधिक है।
टेक महिन्द्रा शेयर पर कितना डिविडेंड मिलेगा
टेक महिंद्रा कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हर शेयर पर 15 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। अंतरिम डिविडेंड पाने करने के हकदार सदस्यों के निर्धारण के लिए मंगलवार, 21 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: एक साल में 13000% चढ़ा यह शेयर, क्या इतना रिटर्न मुमकिन है? डेटा देखना पर पता चली इस स्टॉक की हकीकत
टेक महिंद्रा के दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रबंधन सीईओ और प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा कि टेक महिंद्रा लिमिटेड ने मजबूत निष्पादन और रणनीतिक पहलों के दम पर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में व्यापक विकास दर्ज किया। उन्होंने आगे कहा, "हमने उद्यमों को स्वायत्त परिवर्तन में तेजी लाने में मदद करने के लिए अपने अगली पीढ़ी के एआई प्लेटफॉर्म टेकएम ओरियन और टेकएम ओरियन मार्केटप्लेस को लॉन्च किया। उद्योग विश्लेषकों द्वारा मान्यता प्राप्त होना अगली पीढ़ी के एआई को आगे बढ़ाने में हमारे नेतृत्व को मजबूत करता है।"
टेक महिंद्रा शेयर प्राइस रिटर्न
टेक महिंद्रा शेयर आज 1468.90 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से ₹18.0 या 1.24% की बढ़त है। इसमें 1 हफ्ते में 3.35% की गिरावट देखने को मिली है। 6 महीने में यह 12.84% उछला है। एक साल में इसमें 13.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 5 साल में महिंद्रा शेयर ने 78.54% का रिटर्न दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।