Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Steel को कोर्ट से बड़ी राहत, नहीं चुकानी होगी ₹1902 करोड़ की सिक्योरिटी; कल शेयर पर दिखेगा एक्शन!

    टाटा स्टील (Tata Steel Share Price) को ओडिशा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कंपनी को ₹1902 करोड़ की भारी सिक्योरिटी राशि का भुगतान नहीं करना होगा जो सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से जुड़े खनिज डिस्पैच के आकलन से संबंधित है। हाईकोर्ट ने कंपनी की याचिका को अन्य लंबित मामलों के साथ जोड़ दिया और अगली सुनवाई तक वसूली पर रोक लगा दी है।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:51 PM (IST)
    Hero Image
    देश की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील को ओडिशा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel Share Price) को ओडिशा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कंपनी को अब फिलहाल ₹1902 करोड़ की भारी-भरकम सिक्योरिटी रकम का भुगतान नहीं करना होगा। यह मामला कंपनी के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से जुड़े खनिज डिस्पैच के आकलन और प्रदर्शन सुरक्षा (Performance Security) की जब्ती से जुड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को 3 जुलाई 2025 को खान उप निदेशक, जाजपुर (Odisha) के ऑफिस से एक डिमांड लेटर मिला था। इसमें 23 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2024 के बीच खनिज डिस्पैच में कमी का हवाला देते हुए ₹1902.72 करोड़ की मांग की गई थी। साथ ही, मिनरल्स कन्सेशन रूल्स 2016 के उल्लंघन का आरोप भी लगाया गया था।

    यह भी पढ़ें: वेदांता के दूसरे डिविडेंड के लिए हो जाइए तैयार, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

    इसके खिलाफ टाटा स्टील ने 8 अगस्त 2025 को ओडिशा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कंपनी ने मांग पत्र को चुनौती देते हुए इसे रद्द करने की गुहार लगाई थी।

    14 अगस्त को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कंपनी की याचिका को उन्हीं मामलों के साथ टैग कर दिया जो इसी तरह के मुद्दों पर पहले से लंबित हैं। इन सभी याचिकाओं की अगली सुनवाई 2 सितंबर 2025 को होगी। सबसे अहम बात यह रही कि कोर्ट ने अगली सुनवाई तक संबंधित अधिकारियों को किसी भी तरह की जबरन वसूली या दंडात्मक कार्रवाई से रोक दिया है।

    टाटा स्टील शेयर प्राइस

    यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद सामने आई। शुक्रवार को BSE पर टाटा स्टील का शेयर ₹158.50 पर खुला और ₹159.46 तक गया। दिन के दौरान यह ₹156.76 तक फिसला और अंत में ₹158.50 के आसपास कारोबार करता दिखा। कंपनी का मार्केट कैप 1.98 लाख करोड़ रुपये है।

    वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का पी/ई अनुपात 43.71 है, डिविडेंड यील्ड 2.26% है। बीते 52 हफ्तों में टाटा स्टील का शेयर ₹170.18 के ऊपरी और ₹122.62 के निचले स्तर को छू चुका है।

    विशेषज्ञों का मानना है कि हाईकोर्ट से मिली यह अंतरिम राहत निवेशकों के भरोसे को मजबूत करेगी। अब निगाहें 2 सितंबर को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं, जब इस मामले का अगला अध्याय खुलेगा।

    SOURCE: BSE

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)