IPO से ठीक पहले टाटा कैपिटल से आई ये अच्छी खबर, मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर पहुंचा इतने करोड़ के पार
टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में दोगुने से अधिक consolidated net profit की बढ़ोतरी हासिल की जो 1040.93 करोड़ रुपये रही। पिछले साल यह आँकड़ा 472.21 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 7691.65 करोड़ रुपये हो गई। टाटा कैपिटल एक बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसमें 47.58 करोड़ शेयरों का प्रस्ताव है।
नई दिल्ली। टाटा कैपिटल ने सोमवार को जून 2025 को समाप्त तिमाही की रिपोर्ट जारी की है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में दोगुने से अधिक का उछाल हासिल किया है। यह बढ़कर 1,040.93 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल इसी तिमाही में IPO-बाउंड कंपनी ने 472.21 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। टाटा कैपिटल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 7,691.65 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,557.40 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें: Tata लाने जा रहा है इस साल का 'सबसे बड़ा IPO', कितना करना होगा निवेश और कब खुलेगा जानें सब
इस महीने की शुरुआत में, टाटा कैपिटल ने एक बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ) के लिए अद्यतन मसौदा पत्र दाखिल किए थे। अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, 47.58 करोड़ शेयरों के प्रस्तावित आईपीओ में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
ओएफएस घटक के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी। वर्तमान में, टाटा संस की टाटा कैपिटल में 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी के पास 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सफल होने पर, यह आईपीओ भारत के वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम बन जाएगा। नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के पदार्पण के बाद, यह हाल के वर्षों में टाटा समूह की दूसरी सार्वजनिक लिस्ट भी होगी।
यह सार्वजनिक निर्गम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ऊपरी स्तर की एनबीएफसी के लिए लिस्ट के अनुरूप किया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें वर्गीकरण के तीन साल के भीतर लिस्ट होना जरूरी है। टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में ऊपरी स्तर की एनबीएफसी के रूप में नामित किया गया था।
"IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।