आने वाला है टाटा ग्रुप की कंपनी का एक और बड़ा IPO, ₹13370 करोड़ जुटाने का प्लान, जानिए कब तक हो सकता है ओपन
Tata Capital IPO टाटा कैपिटल ने अपने प्रस्तावित पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिए हैं। खबर है कि टाटा कैपिटल के आईपीओ में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी और कंपनी 21 करोड़ के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है। टाटा संस की फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांच टाटा कैपिटल लिमिटेड अपने आगामी आईपीओ से करीब 13370 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों और आईपीओ ने निवेशकों (Tata Group Company IPO) की जबरदस्त कमाई कराई है। टाटा ग्रुप पिछली बार टाटा टेक्नोलॉजी का पब्लिक इश्यू लेकर आई थी जिसने लिस्टिंग पर इन्वेस्टर्स की जबरदस्त कमाई कराई। अब फिर से टाटा ग्रुप की एक और कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। दरअसल, टाटा कैपिटल (Tata Capital IPO) ने अपने प्रस्तावित पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिए हैं। इस खबर के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ गई।
एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कैपिटल के आईपीओ में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा। इसके अलावा, कंपनी 21 करोड़ के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है।
सितंबर तक लिस्टिंग जरूरी
दरअसल, टाटा कैपिटल का आईपीओ भारतीय रिजर्व बैंक की उस जरूरत को पूरा करने के लिए लाया जा रहा है जिसमें आरबीआई ने 'अपर लेयर' के रूप में क्लासिफाइड सभी एनबीएफसी को सितंबर तक लिस्ट होने का निर्देश दिया है।
टाटा संस की फाइनेंशियल सर्विसेज ब्रांच, टाटा कैपिटल लिमिटेड, अपने आगामी आईपीओ से करीब 13,370 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इसका आईपीओ प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जिस पर कंपनी ने इस सालष मार्च में राइट्स इश्यू पूरा किया था।
टाटा कैपिटल का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
टाटा कैपिटल का वित्तीय प्रदर्शन काफी मज़बूत रहा है। मार्च 2025 तिमाही में, कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया। इसी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू लगभग 50 प्रतिशत बढ़कर 7,478 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,998 करोड़ रुपये था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।