Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: Tata लाने जा रहा है इस साल का 'सबसे बड़ा IPO', कितना करना होगा निवेश और कब खुलेगा जानें सब

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:33 PM (IST)

    टाटा कंपनी एक और नया आईपीओ Tata Capital लाने जा रही है। ये माना जा रहा है कि ये इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। इससे पहले नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के नाम से इसका शेयर लिस्ट हुआ था। आइए जानते हैं कि ये आईपीओ कितना बड़ा है कब तक इसकी ओपनिंग हो सकती है जैसे तमाम सवालों के बारे में जानेंगे।

    Hero Image
    Tata लाने जा रहा है इस साल का सबसे बड़ा IPO

     नई दिल्ली। अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। टाटा जल्द एक बड़ा आईपीओ लाने जा रहा है। अगर इस आईपीओ को सेबी की तरफ से मंजूरी मिलती है, तो ये इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बड़ा होने वाला है ये आईपीओ

    पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार ये आईपीओ 2 अरब अमेरिकी डॉलर का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 21 करोड़ फ्रेश इश्यू और 23 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए जारी कर सकती है। कंपनी के लाभ की बात करें तो साल 2023-24 में इसके लाभ में 10 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी।

    कंपनी क्या काम करती है?

    टाटा कैपिटल, टाटा की ही NBFC (Non Banking Financial Company) है या वित्तीय संगठन है। टाटा का ये संस्थान कई तरह की वित्तीय सुविधा प्रदान करता है। ये सिर्फ लोगों को नहीं बल्कि संस्थान और इन्स्टिट्यूशनल को भी वित्तीय सर्विस देता है।

    कब होगी Tata Capital IPO की ओपनिंग?

    अभी कंपनी की ओर से सेबी में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दिया गया है। जैसे ही इसे मंजूरी मिल जाएगी, कंपनी आईपीओ ओपनिंग की डेट जारी कर सकती है। अभी कंपनी की ओर से ओपनिंग डेट, प्राइस बैंड इत्यादि को लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई है।

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"