Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 टुकड़ों में बंट जाएगा TATA ग्रुप की कंपनी का शेयर, 100 शेयरों के बन जाएंगे 1000, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:47 PM (IST)

    टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Stock Split) ने 110 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है जिसका उद्देश्य लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों के लिए शेयर को सस्ता करना है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी (Tata Investment Q1 Results) का मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹146.3 करोड़ हो गया। अच्छे नतीजों और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा से टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर में मजबूती दिख रही है।

    Hero Image
    टाटा इंवेस्टमेंट ने किया पहले स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

    नई दिल्ली। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Stock Split) ने सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स के साथ-साथ 1:10 के रेशियो में अपने पहले स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान कर दिया। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले दस इक्विटी शेयरों में सब-डिवाइड करने को मंजूरी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टॉक स्प्लिट का मकसद लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों के लिए शेयर सस्ता बनाना है। बता दें कि इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट (Tata Investment Stock Split Record Date) का ऐलान नहीं किया गया है।

    ये भी पढ़ें - इन 5 शेयरों से जरा बचके ! 1 महीने में कर दिया बर्बाद, 32% तक घटे रेट, निवेशक तबाह

    Tata Investment Q1 Results

    टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढ़कर ₹146.3 करोड़ हो गया, जो हाई डिविडेंड इनकम का नतीजा है। टाटा इन्वेस्टमेंट ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹131.07 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था।

    इस दौरान कंपनी की इनकम 142.46 करोड़ रु से हल्की बढ़ोतरी के साथ 145.46 करोड़ रु हो गयी। जबकि इसका कुल खर्च 11.77 करोड़ रु से बढ़कर 12.15 करोड़ रुपये रहा।

    शेयर में आई उछाल

    अच्छे नतीजों और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा से टाटा इंवेस्टमेंट के शेयर में मजबूती दिख रही है। करीब ढाई बजे कंपनी का शेयर BSE पर 191.75 रु या 2.83 फीसदी की तेजी के साथ 6,970.35 रु पर है। इसका शेयर अभी तक के कारोबार में 7,156.55 रु तक ऊपर चढ़ा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)