Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा ग्रुप की इस कंपनी को मिला GST अपीलेट ट्रिब्यूनल की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का ठेका

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications Share Price) को केंद्र सरकार से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (GSTAT) के लिए डिजिटल सिस्टम बनाने का प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी इंटरनेट नेटवर्क क्लाउड सेवाएं और डेटा सुरक्षा जैसे आधुनिक तकनीकी समाधान उपलब्ध कराएगी। इससे ट्रिब्यूनल के कामकाज में तेजी पारदर्शिता और दक्षता आएगी।

    Hero Image
    टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाटा कम्युनिकेशंस ने सोमवार को केंद्र सरकार से एक अहम प्रोजेक्ट पाया है।

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communication Share Price) ने सोमवार को केंद्र सरकार से एक अहम प्रोजेक्ट पाया है। कंपनी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (GSTAT) की सभी पीठों के लिए एक आधुनिक डिजिटल सिस्टम तैयार करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट में इंटरनेट नेटवर्क, क्लाउड सेवाएं, डेटा सुरक्षा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जिससे ट्रिब्यूनल का पूरा कामकाज तेज, सुरक्षित और निर्बाध तरीके से चल सके।

    इस प्रोजेक्ट के तहत टाटा कम्युनिकेशंस ये 5 अत्याधुनिक तकनीकी समाधान उपलब्ध कराएगी जिसमें

    1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) और वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

    2. एसडी-डब्ल्यूएएन (SD-WAN)

    3. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा

    4. क्लाउड स्टोरेज

    5. एडवांस डेटा सिक्योरिटी सिस्टम

    जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल क्या करता है?

    जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल एक विशेष न्यायिक संस्था है, जो जीएसटी से जुड़े विवादों और मामलों का निपटारा करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, जबकि देशभर के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसकी बेंच मौजूद हैं।

    डिजिटल सिस्टम से होने वाले फायदे

    इससे ट्रिब्यूनल के मामलों का निपटारा अधिक तेज़ी से होगा। पारदर्शिता और दक्षता में बढ़ोतरी होगी। वहीं चैटबॉट्स और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स जैसे आधुनिक टूल्स का इस्तेमाल होगा। साथ ही डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और सभी बेंच तक डिजिटल पहुंच आसान होगी। इसके साथ टैक्सपेयर्स और अन्य हितधारकों के लिए प्रक्रिया अधिक सहज होगी।

    कंपनी का बयान

    टाटा कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ अधिकारी सुमीत वालिया ने कहा कि GSTAT के लिए यह डिजिटल सिस्टम तैयार करना कंपनी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह पहल न केवल टैक्सपेयर्स के काम को सरल बनाएगी, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूत करेगी और देश के तकनीकी विकास में अहम योगदान देगी।

    शेयर मार्केट में स्थिति

    टाटा कम्युनिकेशंस शेयर 29 सितंबर ₹1625.0 पर बंद हुआ। इसमें ₹1613.7 के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 0.70% की तेजी देखने को मिली है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹2175.0 और न्यूनतम स्तर ₹1291.0 है।

    वहीं मार्केट कैप ₹46,384.07 करोड़ रहा। यह एक महीने में 5.47% बढ़ा है। तीन महीने में इसमें 2.71% की गिरावट देखने को मिली है। एक साल में यह 23.19% तक फिसला है। तीन साल में इस टाटा कम्यूनिकेशन शेयर में 45.58% फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पांच साल में यह 92.82% उछला है।

    यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO पर बड़ी अपडेट, कंपनी ने किया प्राइस बैंड का ऐलान; GMP के हिसाब से कितना होगा मुनाफा

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)