अपने ही शेयर महंगे भाव पर खरीदेगी ये बड़ी कंपनी, हर स्टॉक पर 222 रुपये ज्यादा देगी, चेक कीजिए बायबैक प्राइस
Tanla Platforms Share Buyback क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी तानला प्लेटफॉर्म शेयर बायबैक करने जा रही है यानी अपने ही शेयरों को शेयरधारकों से महंगे दाम पर खरीदेगी। 8804 करोड़ के मार्केट कैप वाली तानला प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड (पूर्व में टैनला सॉल्यूशंस लिमिटेड) एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्रोवाइडर है। इस कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 653 रुपये है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Share buyback) ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, यह कंपनी शेयर बायबैक करने जा रही है यानी अपने ही शेयरों को मौजूदा शेयरधारकों से महंगे दाम पर खरीदेगी। कंपनी ने 17 जुलाई को शेयर बाजार को दी सूचना में इस बात की जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में तानला प्लेटफॉर्म ने बताया कि कंपनी को बोर्ड ने 20,00,000 इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है।
खास बात है कि कंपनी 40% फीसदी के प्रीमियम पर अपने शेयरों का बायबैक करेगी। इस पूरी कवायद पर ₹175,00,00,000 खर्च करेगी। आइये आपको बताते हैं कंपनी ने शेयरों के बायबैक के लिए क्या प्राइस फिक्स किया है।
किस भाव पर शेयरों का बायबैक
तानला प्लेटफार्म ने बताया कि वह ₹875/ प्रति शेयर के भाव पर अपने शेयरों का बायबैक करेगी। कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 653 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने नेगेटिव रिटर्न दिया है जबकि 5 साल की अवधि में 600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न डिलीवर किया है। जुलाई 2020 में तानला प्लेटफार्म के एक शेयर की कीमत 88 रुपये थी और अब भाव 650 रुपये से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- एक बैंक से दूसरे बैंक कैसे बदले अपना FASTag, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
8804 करोड़ के मार्केट कैप वाली तानला प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड (पूर्व में टैनला सॉल्यूशंस लिमिटेड) एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्रोवाइडर है। इस कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है। यह एक ग्लोबल A2P (एप्लिकेशन टू पर्सन) मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म प्रोवाइडर है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।