Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनियां क्यों बांटती है Bonus Share, क्या इससे निवेशकों को मुनाफा होता है? बोनस के बारे में A to Z

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:32 PM (IST)

    अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं बोनस शेयर (Bonus Share kya hota hai?) इस टर्म के बारे में आपने जरूर सुना होगा। आए दिन कोई न कोई कंपनी बोनस शेयर का एलान कर देती है। लेकिन ये क्या है क्या इससे आपको मुनाफा होता है और कंपनियां बोनस शेयर क्यों बांटती है?

    Hero Image
    बोनस शेयर क्या हैं, फायदे और कंपनियां क्यों जारी करती हैं?

    नई दि्ल्ली। अक्सर जब आप बोनस शेयर से जुड़ी कोई खबर पढ़ते हैं, तो आपको मन में इसे लेकर कई सवाल आते होंगे। जैसे ये बोनस शेयर है क्या? , इससे आपको का फायदा होता है?, कंपनी इससे जारी क्यों करती है उन्हें क्या मुनाफा है? ऐसे ही कई सवाल बोनस शेयर के बारे में हमारे मन में उठते हैं, चलिए इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bonus Share क्या है?

    बोनस शेयर का अर्थ है कि कंपनी की तरफ से शेयरधारकों को मुफ्त शेयर बांटे जाते हैं। इससे आपकी तरफ से होने वाला निवेश उतना ही रहता है, लेकिन शेयर होल्डिंग बढ़ जाती है। मान लीजिए आपके पास किसी कंपनी के 100 शेयर है, कंपनी ने 1:1 रेश्यू में बोनस शेयर का एलान किया, तो आपके 100 शेयर, 200 बन जाएंगे।

    वहीं आपने जिस कीमत पर इन 100 शेयर को खरीदा था, उसमें कोई अंतर नहीं होगा। फिर क्या होगा?

    आपकी निवेश रकम पर असर न होकर, शेयर कीमत प्रभावित होगी, क्योंकि मौजूदा शेयर होल्डिंग बढ़ गई है, इसलिए शेयर की कीमत घट जाएगी।

    कंपनी बोनस शेयर क्यों जारी करती है?

    कंपनियां अपने शेयरों को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए और अपना निवेश बढ़ाने के लिए इसे जारी करती है।

    बोनस शेयर से मौजूदा शेयरधारक और अन्य शेयरधारक आकर्षित होते हैं। इसके साथ ही जब बोनस शेयर से शेयर की कीमत कम हो जाती है, तो अधिक निवेशक उसे खरीदने की चाह रखते हैं, जिससे कंपनी के पास अधिक पैसा आता है। ज्यादा खरीदारी से शेयर पॉजिटिव ट्रेड करता है और कीमत बढ़ती है।

    कीमत बढ़ने से मौजूदा शेयरधारकों को भी फायदा होता है।

    उदाहरण से समझें

    मान लीजिए बोनस शेयर बांटने के बाद किसी कंपनी के एक शेयर की कीमत 100 रुपये से 150 रुपये हुई। तो कैसे फायदा होगा।

    आपके पोर्टफोलियों में कैसे पड़ेगा प्रभाव?

    बोनस शेयर से पहले

    • शेयर की कीमत- 200
    • होल्डिंग- 1000
    • पैसा कितना - 2,00,000

    बोनस शेयर के बाद (1:1 रेश्यू पर बोनस शेयर बांटा गया)

    • शेयर की कीमत - 100
    • होल्डिंग- 2000
    • पैसा कितना- 2,00,000

    शेयर प्राइस बढ़ने के बाद

    (शेयर प्राइस 100 रुपये से 150 रुपये हुआ)

    • शेयर की कीमत- 150 रुपये
    • होल्डिंग- 2000
    • पैसा कितना हुआ- 3,00,000 रुपये

    हालांकि इसके नुकसान भी है, जैसे अगर कंपनी के शेयर आगे नहीं बढ़ते, तो आपको ज्यादा नुकसान होगा। ज्यादा शेयर होने की वजह से बेचना मुश्किल हो जाएगा।