Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बैंक से दूसरे बैंक कैसे बदले अपना FASTag, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:23 PM (IST)

    Transfer Fastag from One Bank to Another फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए फास्टैग काफी जरूरी है। इसके बिना आपको दो गुना टोल टैक्स भरना पड़ सकता है। अगर आप अपना फास्टैग एक अकाउंट से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    Hero Image
    एक बैंक से दूसरे बैंक में फास्टैग कैसे ट्रांसफर करें यहां जानें आसान तरीका

     नई दिल्ली। फास्टैग आपके टोल टैक्स पेमेंट को और आसान बना देता है। फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए फास्टैग काफी जरूरी है। अगर आप अपने पुराने बैंक से किसी दूसरे नए बैंक में फास्टैग ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इससे पहले आपको पुराने बैंक से अपना फास्टैग बंद करना होगा। ये काफी जरूरी है। इस बंद करने के लिए आप अपने बैंक में विजिट करें या कस्टमर केयर पर बात करें। उनसे फास्टैग बंद करने का पूरा प्रोसेस जान लें।

    हालांकि ऐसा भी कहा जाता है कि पुराना फास्टैग 15 दिन में खुद ही बंद हो जाता है। अब जानते हैं कि आप एक बैंक से दूसरे बैंक फास्टैग कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अब बैंक की वेबसाइट में फास्टैग सेक्शन ढूंढे, ये आपको Product या Payment वाले सेक्शन में मिल जाएगा।

    स्टेप 3- अब यहां Apply for Fastag or Buy Fastag वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- इसके बाद यहां VRN, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

    स्टेप 5- फिर डिलीवरी एड्रेस दर्ज करें। इसके बाद अंत में पेमेंट करें।

    आपको नया फास्टैग 3 से 4 दिनों में मिल जाएगा। इस प्रोसेस में आपको कई जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। जैसे RC, गाड़ी की फोटो और New Tag ईमेज

    ऑफलाइन कैसे करें आवेदन

    इसके लिए सबसे आपको बैंक में जाना होगा।

    यहां आप बैंक के कर्मचारी से मिलकर फास्टैग के बारे में बताएं।

    बैंक का कर्मचारी आपके सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर, आपको फास्टैग प्रदान कर देगा।

    आपको वेरिफिकेशन के लिए एक लिंक आएगा, उसमें मोबाइल में आए ओटीपी को दर्ज करें

    और बैंक अधिकारी के द्वारा भरी गई डिटेल्स की जांच करें।

    अंत में आपको पेमेंट कर, फास्टैग को एक्टिव करना होगा।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • ये ध्यान रखें कि आपका पुराना फास्टैग लो बैलेंस (Low Balance) न हो।
    • इसके साथ ही फास्टैग में अप्लाई करते वक्त डॉक्यूमेंट सही तरीके से अपलोड करें।
    • जो रजिस्ट्रेशन नंबर आप यहां दर्ज कर रहे हैं, उसे दो बार चेक जरूर कर लें।
    • अपने स्टेटस को ट्रैक करते रहें और पुराने बैंक से रिफंड लेना न भूलें।