Stocks in News: RIL और टाटा मोटर्स समेत इन शेयरों पर रखें नजर, जानिए क्यों दिख सकती है मूवमेंट
आज सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में कमजोर शुरुआत की आशंका है। सीमेंस (Siemens) को 773 करोड़ रुपये और एनसीसी (NCC) को 2269 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। राइट्स (RITES) को सरकारी कॉलेजों के निर्माण का ऑर्डर मिला है।

नई दिल्ली। सोमवार को सुबह 8 बजे Gift Nifty में 47 अंकों की गिरावट दिख रही है। Gift Nifty 47 पॉइंट्स या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ इस समय 25185 पर है। इससे अनुमान है कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में कमजोर शुरुआत हो सकती है। इस बीच कई शेयर ऐसे हैं, जिन पर आज नजर रहेगी। अलग-अलग घोषणाओं और खबरों के कारण कई शेयर चर्चा में रहेंगे। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में।
ये भी पढ़ें - क्या गिरावट के साथ खुलेगा Stock Market? Gift Nifty से मिल रहा कमजोर संकेत, 61 पॉइंट्स फिसला
Siemens : सीमेंस को MAHA-Metro से 773 करोड़ रु के दो अलग-अलग ऑर्डर मिले हैं।
NCC Ltd : कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन 6, पैकेज 1-सीए-232 के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू लगभग 2269 करोड़ रुपये है।
RITES : कंपनी को प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत कर्नाटक में सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेजों के निर्माण और रेनोवेशन के लिए एक ऑर्डर मिला है।
Railtel Corp : कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से 213 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला।
HUDCO : कंपनी ने हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की फाइनेंशियल सहायता के लिए मध्य प्रदेश शहरी विकास कंपनी के साथ एक समझौता किया।
Marico : कंपनी को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2027 तक इसका डिजिटल-फर्स्ट पोर्टफोलियो वित्त वर्ष 24 के एग्जिट रन रेट के 2.5 गुना तक पहुंच जाएगा।
Akzo Nobel : जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने ₹3,417.77/शेयर पर अक्ज़ो नोबेल में 25.2% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹3,929 करोड़ का ओपन ऑफर लॉन्च किया।
VIP Industries : मल्टीपल्स पीई, मिथुन संचेती द्वारा कंपनी की प्रमोटर हिस्सेदारी खरीदी जाएगी।
BEML : स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा करने के लिए कंपनी का बोर्ड 21 जुलाई को बैठक करेगा।
Titagarh Rail : कंपनी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के साथ 40 एकड़ ज़मीन के लिए 99 साल का लीज एग्रीमेंट किया है, जिसकी कुल लागत 126.63 करोड़ रुपये है।
Gland Pharma : कंपनी को इसके पाशम्यलाराम संयंत्र को इंजेक्शन, इन्फ्यूजन और इनहेलेशन के लिए एसेप्टिक रूप से तैयार पाउडर के लिए डेनिश मेडिसिन एजेंसी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिला।
Castrol India : महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की अपील को खारिज करते हुए CESTAT ने कंपनी के पक्ष में आदेश दिया। कंपनी को एमएसटीडी से 2007-08 से 2017-18 के लिए 41.31 अरब रुपये का डिमांड ऑर्डर मिला था।
ONGC : फिच ने ONGC के लिए 'बीबीबी-' रेटिंग की पुष्टि की और आउटलुक स्थिर रखा है।
Adani Green Energy : कंपनी ने कहा कि इसने शेयर वारंट के कंवर्जन के जरिए प्रमोटर ग्रुप की इकाई, आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को 1.08 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए और ₹1,208.59 करोड़ जुटाए।
SBI : बैंक ने तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशंस के शेयरों की 2.02% हिस्सेदारी बेची।
IRB Infra : जून में टोल कलेक्शन 5% बढ़कर ₹544.8 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹517.2 करोड़ था।
Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज 18 जुलाई को तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
Tata Motors : जगुआर लैंड रोवर नॉर्थ अमेरिका ने फटे पैसेंजर एयरबैग के कारण लगभग 21,000 अमेरिकी वाहनों को वापस बुलाया।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।