Stocks in News Today: आज इन शेयरों में हो सकती है हलचल ! लिस्ट में HDFC Life, Tech Mahindra और ITC Hotels शामिल
आज अलग-अलग खबरों के कारण कई शेयर चर्चा (Stocks To Watch) में रहेंगे। इनमें ICICI Lombard HDFC Life Just Dial और Indian Overseas Bank शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपनी तिमाही नतीजों और व्यावसायिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं जो निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं। इसलिए इनके शेयरों पर नजर रखें।

नई दिल्ली। यूएस और एशियन मार्केट में दबाव के बीच निवेशकों की नजर भारत-यूएस ट्रेड डील (India-US Trade Deal) पर है। इस डील से शेयर बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं कई ऐसे शेयर ऐसे हैं, जिनके लिए अलग-अलग अपडेट्स हैं। अपडेट्स के चलते इन शेयरों पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए। इन शेयरों में ICICI Lombard, HDFC Life, HDB Financial Services, Just Dial, Indian Overseas Bank, Dixon Technologies और Centrum Capital शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - इन 5 Small Cap Fund ने दिया बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न, पैसा लगाने वाले हो गए मालामाल
ICICI Lombard : कंपनी ने जून तिमाही में 28.7% की सालाना ग्रोथ के साथ ₹747 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹580 करोड़ था। इसकी नेट प्रीमियम इनकम ₹5,136 करोड़ रही, जो एक साल पहले के ₹4,504 करोड़ से 14% अधिक है।
HDFC Life : FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 14.4% की वृद्धि के साथ ₹547 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹478 करोड़ था।
HDB Financial Services : एचडीएफसी बैंक की एनबीएफसी यूनिट ने जून तिमाही में 2.4% की गिरावट के साथ 568 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹582 करोड़ था।
Just Dial : लोकल सर्च इंजन ने जून तिमाही में 13% की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि के साथ ₹160 करोड़ का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹141 करोड़ रहा था।
Indian Overseas Bank : बैंक ने सभी लोन अवधियों के लिए अपनी MCLR में 10 आधार अंकों (0.10%) की कटौती की घोषणा की है। नई दरें 15 जुलाई, 2025 से प्रभावी हो गयी हैं।
Dixon Technologies : डिक्सन ने भारत में एक जॉइंट वेंचर बनाने के लिए चोंगकिंग युहाई प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। इस जॉइंट वेंचर में डिक्सन का हिस्सा 74% होगा।
Centrum Capital : कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयर अलॉटमेंट के जरिए ₹172.56 करोड़ की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Network18 Media : कंपनी ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए ₹430 करोड़ के रेवेन्यू की जानकारी दी। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 5 फीसदी घटकर ₹453 करोड़ रह गया।
Tech Mahindra, ITC Hotels और Angel One : टेक महिंद्रा, आईटीसी होटल्स, एंजेल वन के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
Zydus Life : जायडस लाइफ को अपने सेलेकॉक्सिब कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए से फाइनल अप्रूवल मिल गया है, जिसका उपयोग गठिया समेत विभिन्न स्थितियों से जुड़े दर्द और सूजन से राहत देने के लिए किया जाता है।
Bajaj Finserv : IRDAI ने एलियांज एसई द्वारा दो बीमा जॉइंट वेंचर - बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस - में 26% इक्विटी हिस्सेदारी को बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट (एक प्रमोटर) और जमनालाल संस (एक प्रमोटर ग्रुप यूनिट) को ट्रांसफर करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
Biocon : सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को किर्स्टी (इंसुलिन एस्पार्ट-xjhz), 100 यूनिट/एमएल के लिए अमेरिकी FDA से मंजूरी मिल गयी है, जिससे यह नोवोलॉग (इंसुलिन एस्पार्ट) के लिए पहली और एकमात्र इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर बन गयी है।
Kotak Mahindra Bank : फणी शंकर ने बैंक के प्रेसिडेंट और चीफ क्रेडिट ऑफिसर (सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 21 जुलाई से प्रभावी होगा।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।