Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 Small Cap Fund ने दिया बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न, पैसा लगाने वाले हो गए मालामाल

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    Small Cap Funds में जोखिम अधिक होता है जो अधिकतर पैसा स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं क्योंकि स्मॉल कैप कंपनियां अधिक अस्थिर होती हैं। मगर Small Cap Funds में अधिक रिटर्न देने की भी गुंजाइश होती है। इन फंड्स में केवल रिटर्न को देखकर निवेश न करें बल्कि जोखिम को भी ध्यान में रखें।

    Hero Image
    किन स्मॉल कैप फंड्स ने दिया 5 सालों में सबसे अधिक रिटर्न

     नई दिल्ली। भारत में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां (Mutual Fund Companies) हैं, जिनकी बहुत सारे फंड्स निवेश के लिए मौजूद हैं। इन फंड्स में आप एक बार में बड़ी रकम लगाने के साथ-साथ SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के इक्विटी सेगमेंट (Equity Funds) में स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप 3 तरह के फंड्स होते हैं। यहां हम आपको उन टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स (Top Small Cap Funds) की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 5 सालों में सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - ये है भारत का पहला 'स्वदेशी बैंक', आज इस नाम से जानती है दुनिया, सिर्फ 20000 रु से हुई थी शुरुआत

    Quant Small Cap Fund

    बीते 5 सालों में क्वांट स्मॉल कैप फंड ने सालाना सबसे अधिक 45.62 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.66 फीसदी है। ध्यान रहे कि एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) म्यूचुअल फंड का सालाना खर्च होता है, जो फंड के ऑपरेशन और मैनेजमेंट के लिए लिया जाता है। इस फंड की एयूएम (Asset Under Management) 29,629.09 करोड़ रु है।

    Nippon India Small Cap Fund

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर है निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड, जो 5 सालों से सालाना 38.50 फीसदी रिटर्न दे रहा है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.65 फीसदी है, जबकि फंड की AUM 66,601.80 करोड़ रु है।

    Bandhan Small Cap Fund

    बंधन स्मॉल कैप फंड भी रिटर्न देने के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। इसका बीते 5 साल का सालाना रिटर्न 38.08 फीसदी रहा है। वहीं इसका एक्सपेंस रेशियो 0.39 फीसदी और AUM 12,981.57 करोड़ रु है।

    Bank of India Small Cap Fund

    बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड का 5 सालों में सालाना रिटर्न 36.29 फीसदी रहा है। फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.47 फीसदी और AUM 1,907.82 करोड़ रु है।

    HSBC Small Cap Fund

    इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है एचसीबीसी स्मॉल कैप फंड। एचसीबीसी स्मॉल कैप फंड ने 5 सालों में सालाना 36.25 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.63 फीसदी और AUM 16,909.21 करोड़ रु है।

    "म्यूचुअल फंड से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। म्यूचुअल फंड में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)