ये है भारत का पहला 'स्वदेशी बैंक', आज इस नाम से जानती है दुनिया, सिर्फ 20000 रु से हुई थी शुरुआत
भारत का पहला स्वदेशी बैंक (Indias First Swadeshi Bank) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) है। इसकी शुरुआत लाहौर से हुई थी जो अब पाकिस्तान में है। पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत 12 अप्रैल 1895 को हुई थी। इसके शुरुआती बोर्ड में 7 लोग थे। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में पहला खाता लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) ने खोला था।

नई दिल्ली। RBI की वेबसाइट के अनुसार भारत में करीब 150 बैंक हैं, जिनमें सरकारी, प्राइवेट और को-ऑपरेटिव बैंक भी शामिल हैं। वहीं कई विदेशी बैंक भी भारत में अपनी सेवाएं देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला स्वदेशी बैंक (India's First Swadeshi Bank) कौन सा है? गौरतलब है कि भारत में पहला बैंक (Indias First Bank) 1683 में शुरू किया गया था। ये था द मद्रास बैंक। द मद्रास बैंक को यूरोपीय कारोबारियों ने शुरू किया था। मगर वो पहला भारतीय स्वदेशी बैंक नहीं था। भारत का पहला स्वदेशी बैंक है पंजाब नेशनल बैंक (PNB)। आइए जानते हैं पीएनबी (PNB News) का इतिहास (Punjab National Bank History)।
ये भी पढ़ें - Motilal Oswal ने दी Suzlon और Glenmark के शेयर खरीदने की सलाह, मिल सकता है 28% तक का रिटर्न
PNB का 130 साल पुराना इतिहास
भारत के पहले स्वदेशी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 12 अप्रैल, 1895 को शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत लाहौर से हुई थी, जो अब पाकिस्तान में है। बता दें कि पीएनबी को 2 लाख रुपये की ऑथराइज्ड कैपिटल और 20,000 रुपये की वर्किंग कैपिटल से शुरू किया गया था, जबकि BSE पर आज पीएनबी की मार्केट कैपिटल 1.27 लाख करोड़ रु है।
राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित थी शुरुआत
PNB की स्थापना राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित थी और यह भारतीय पैसों से पूरी तरह भारतीयों द्वारा शुरू किया जाने वाला पहला बैंक था। PNB के लंबे इतिहास में 9 बैंकों का पीएनबी में विलय/एकीकरण हो चुका है। इन बैंकों में नेदुंगडी बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
भारत के पहले स्वदेशी बैंक का आइडिया सबसे पहले आर्य समाज के राय मूल राज द्वारा पेश किया गया था।
ऐसा था PNB का पहला बोर्ड
PNB के पहले बोर्ड में सरदार दयाल सिंह मजीठिया, लाला लालचंद, काली प्रसन्ना रॉय, लाला हरकिशन लाल, ई.सी. जेस्सवाला, लाला प्रभु दयाल, बख्शी जयशी राम और लाला ढोलन दास शामिल थे। लाला लाजपत राय पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पीएनबी में खाता खोला था। पीएनबी सबसे पहले लाहौर के अनारकली में आर्य समाज मंदिर के सामने वाली इमारत में स्थित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।