Motilal Oswal ने दी Suzlon और Glenmark के शेयर खरीदने की सलाह, मिल सकता है 28% तक का रिटर्न
देश की प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों में से एक मोतीलाल ओसवाल ने दो शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें सुजलॉन एनर्जी और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं। मोतीलाल ने सुजलॉन के लिए 82 रु का टार्गेट प्राइस दिया है। वहीं ग्लेनमार्क को 2430 रु के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म (Brokerage Firm) अकसर चुनिंदा शेयरों को खरीदने की सलाह देती हैं। मोतीलाल ओसवाल भी एक प्रमुख ब्रोकरेज फर्म है और इसने दो कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह (Stocks To Buy) दी है। इनमें Suzlon Energy और Glenmark Pharma शामिल हैं। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर खरीदने के अलावा Target भी दिए हैं। आइए जानते हैं कि कितना है इनके शेयरों का टार्गेट और क्या हैं मोतीलाल ओसवाल के तर्क।
ये भी पढ़ें - Meta Infotech की जोरदार लिस्टिंग, शानदार IPO के बाद 40% प्रीमियम पर शुरुआत, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
Suzlon Energy Share Price Target
सुजलॉन एनर्जी का शेयर गुरुवार को BSE पर 65.97 रु पर बंद हुआ था, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके शेयर 82 रु के Target के साथ खरीदने की सलाह दी है। यानी निवेशकों को करीब 24% फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
सुजलॉन के लिए मोतीलाल ओसवाल ने जो पॉजिटिव चीजें बताई हैं, उनमें आरएलएमएम लोकल कंटेंट ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही तक अपनाए जाने की उम्मीद, अच्छी ऑर्डर बुक (जिसमें 1.5 गीगावाट (GW) के NTPC ऑर्डर शामिल हैं और इनके लिए सुजलॉन एक मजबूत दावेदार है), वित्त वर्ष 26 में 4GW के नए ऑर्डर का अनुमान और ऑर्डर बुक में ईपीसी शेयर में 50% की ग्रोथ शामिल है।
सुजलॉन के लिए मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बुक से इसके रेवेन्यू को बढ़ावा मिलेगा।
Glenmark Pharma Share Price Target
गुरुवार को BSE पर Glenmark Pharma का शेयर 1905.15 रु पर बंद हुआ था, जबकि इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने टार्गेट 2430 रु का दिया है। यानी ये पिछले क्लोजिंग लेवल से करीब 28% रिटर्न दे सकता है। हालांकि आज शुक्रवार को इसके शेयर प्राइस में 15% की मजबूती आई है और ये 2190.90 रु पर पहुंच गया है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार ग्लेनमार्क की सब्सिडियरी कंपनी Ichnos Glenmark Innovation (IGI) ने AbbVie के साथ इसकी लीड इंवेस्टिगेशनल एसेट, ISB-200 के लिए एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। मोतीलाल ने कंपनी को 700 मिलियन डॉलर की अपफ्रंट रिसीट के साथ-साथ डेवलपमेंट, रेगुलेटरी और कमर्शियल देनदारियों के भुगतान से जुड़ी 1.2 अरब डॉलर की प्राप्ति को भी ध्यान में रखकर इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 25-27 के दौरान कंपनी की इनकम में 23% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) की उम्मीद जताई है। साथ ही उम्मीद जताई है कि इसे इनोवेटिव आरएंडडी से कमर्शियल बेनेफिट हो रहा है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।