Meta Infotech की जोरदार लिस्टिंग, शानदार IPO के बाद 40% प्रीमियम पर शुरुआत, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
शानदार IPO के बाद शुक्रवार 11 जुलाई को मेटा इन्फोटेक की लिस्टिंग हो गयी। इसका शेयर BSE पर 225 रु पर लिस्ट हुआ जबकि आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 161 रु था। यानी इसकी लिस्टिंग 39.75 फीसदी प्रीमियम पर हुई। बता दें कि ये एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है।

नई दिल्ली। जोरदार IPO के बाद Meta Infotech ने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की है। इसका शेयर BSE पर IPO में तय हुए 161 रु के फाइनल प्राइस के मुकाबले 64 रु या 39.75 फीसदी के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 225 रु पर लिस्ट हुआ। ये एक SME कंपनी है, जिसके IPO को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। BSE के आंकड़ों के अनुसार, मेटा इन्फोटेक के आईपीओ को पब्लिक इश्यू के आखिरी दिन तक 155.28 गुना आवेदन मिले। इस इश्यू को लगभग 55.55 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले, जबकि कंपनी ने आईपीओ में बिक्री के लिए 35.7 लाख शेयर ही रखे थे।
ये भी पढ़ें - TCS, Lemon Tree और JSW Infra समेत इन टॉप पर रखें नजर, इंट्रा-डे में दिख सकती है हलचल
Meta Infotech की MCap कितनी?
225 रु के लिस्टिंग प्राइस पर Meta Infotech की मार्केट कैपिटल 424.83 करोड़ रु है। इसका आईपीओ 4 जुलाई को खुलकर 8 जुलाई को बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 80.18 करोड़ रु जुटाए। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 153-161 रु था, जबकि फाइनल प्राइस 161 रु फिक्स हुआ।
इसका मतलब है कि आईपीओ में आवेदन करने वालों को 161 रु के रेट पर शेयर जारी किए गए। वहीं आईपीओ लॉट साइज 800 शेयरों की थी। यानी कम से कम 800 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता था। आज से इसके शेयर सेकंडरी मार्केट में ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे।
Cybersecurity Solutions प्रोवाइड करती है Meta Infotech
1998 में शुरू हुई मेटा इन्फोटेक बैंकिंग, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग समेत अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है। कंपनी इंफॉर्मेशन और सिस्टम्स की इंटीग्रिटी की सुरक्षा और मैंटेंनेस के लिए व्यापक साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस और सेवाएँ प्रदान करती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।