अभी खरीदा तो खूब कमाई कराएंगे ये दो शेयर, हाथ से न निकले मौका; ब्रोकरेज फर्म ने बताए पॉजिटिव फैक्टर्स
मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयरों (Stocks To Buy) में निवेश की सलाह दी है। केनरा बैंक के शेयर का लक्ष्य 135 रुपये है जो 21% रिटर्न दे सकता है। बैंक की सहायक कंपनी को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का शेयर 12% रिटर्न दे सकता है जिसका लक्ष्य 1450 रुपये है।

नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल ने दो नए शेयरों पर दांव लगाने की सलाह (Stocks To Buy) दी है। इनमें केनरा बैंक (Canara Bank Share Price) और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स (Kalpataru Projects Share Price) शामिल हैं। अभी खरीदने पर इन्हें अच्छी कमाई हो सकती है।
Canara Bank Share Target
केनरा बैंक का शेयर इस समय 112 रुपये पर है, जबकि इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने 135 रुपये का टार्गेट दिया है। यानी ये शेयर 21 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि •बैंक की सहायक कंपनी, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को अपने डीआरएचपी के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है, जिससे इसे अपने आगामी आईपीओ के लिए अपडेटेड आरएचपी दाखिल करने की अनुमति मिल गई है।
बैंक को उम्मीद है कि एनआईएम (नेट इंटेरेस्ट मार्जिन) धीरे-धीरे बढ़कर 2.75-2.8% हो जाएगा, जिसे कॉस्ट ऑफ फंड्स में कमी और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में बेहतर होते माहौल से मदद मिलेगी। वहीं लोन ग्रोथ स्थिर रही है और रिटेल सेक्टर में मजबूत वृद्धि से इसे सपोर्ट मिला है।
बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, और स्लिपेज में भी लगातार कमी देखी जा रही है, जिससे बैंक की क्रेडिट कॉस्ट नियंत्रित हुई है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि बैंक वित्त वर्ष 27ई में 1.1%/19% का रिटर्न ऑन एसेट्स/रिटर्न ऑन इक्विटी ऑफर करेगा।
Kalpataru Projects Share Target
इस समय Kalpataru Projects का शेयर 1300 रुपये पर है, जबकि इसके लिए टार्गेट 1450 रुपये का है। यानी ये 12 फीसदी रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार वित्त वर्ष 2026 के शुरुआती महीनों में कुछ नरमी के बाद, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की ऑर्डरिंग पाइपलाइन पिछले कुछ महीनों से बढ़नी शुरू हो गई है। मैनेजमेंट का यह भी सुझाव है कि ट्रांसमिशन ऑर्डरिंग पाइपलाइन अगले कुछ वर्षों तक मजबूत बनी रहेगी।
इसके अलावा, यह एचवीडीसी प्रोजेक्ट्स, अंतर्राष्ट्रीय अवसरों और अन्य नॉन-टीएंडडी अवसरों को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कमोडिटी की कीमतें कंफर्टेबल हैं और इसलिए, वित्त वर्ष 26 से मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है।
कंपनी मेट्रो सिस्टम, एलिवेटेड कॉरिडोर और टनलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की विस्तारित पाइपलाइन का लाभ उठाने के लिए भी अच्छी स्थिति में है और मध्य पूर्व में बड़ी तेल और गैस परियोजनाओं के कार्यान्वयन में वृद्धि से लाभ उठा रही है।
मोतीलाल के मुताबिक इसने कंपनी के लिए अपने अनुमानों को बनाए रखा है और वित्त वर्ष 25-28 के दौरान ऑर्डर फ्लो/रेवेन्यू में 13%/17% की CAGR की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें - ITR Date Extension: अगर लेट फाइल किया आईटीआर तो Refund मिलता है या नहीं? सोचते रह जाएंगे - 'काश समय से भरा होता टैक्स'
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है और निवेश की सलाह एक ब्रोकरेज फर्म की तरफ से दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।