Stocks in News: राइट्स, टाइटन, जायडस लाइफ, बैंक ऑफ बड़ौदा और जेके सीमेंट पर रखें नजर, दिख सकती है हलचल
आज शेयर बाजार (Stock Market outlook) में तेजी की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मजबूती है। आज कई शेयरों में हलचल (Stocks in News Today) दिख सकती है। इनमें वीए टेक वाबाग एशियन एनर्जी सर्विसेज टाइटन जेके सीमेंट्स क्रिसिल और बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल हैं। इनके अलावा एलएंडटी टेक पर भी नजर रखें।

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में बढ़ोतरी के साथ शुरुआत होने की उम्मीद है। क्योंकि सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में करीब 25 अंकों की तेजी है। इस बीच आज कई शेयरों में एक्शन (Stocks in News Today) दिख सकता है। अलग-अलग घोषणाओं और खबरों के चलते कुछ शेयरों पर फोकस (Stocks To Watch Today) रखें।
इन स्टॉक्स में वीए टेक वाबाग (VA Tech Wabag), एशियन एनर्जी सर्विसेज (Asian Energy Services), राइट्स (RITES), ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) और टाइटन (Titan Company) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - Stock Market Today: Gift Nifty दे रहा शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत का इशारा ! जानें क्या कह रहा Technical Chart
VA tech Wabag : कंपनी को बेंगलुरु में वॉटर रीसाइक्लिंग प्रोजेक्ट के लिए 380 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
Asian Energy Services : कंपनी को वेदांता से 865 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
RITES : बीईएल ने आंध्र प्रदेश मैन्युफैक्चरिंग के लिए राइट्स को 177 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया।
Brigade Enterprises : कंपनी ने व्हाइटफील्ड में ब्रिगेड एवलॉन नामक एक नया हाई-एंड लिविंग प्रोजेक्ट पेश किया, जिसका अनुमानित रेवेन्यू 1000 करोड़ रुपये से अधिक है।
Titan Company : कंपनी ने यूएई की दमास ज्वैलरी बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है, जो ज्वैलरी सेगमेंट में रणनीतिक विस्तार है।
JK Cement : कंपनी को राजस्थान के जैसलमेर में पारेवार (एसएन-III) चूना पत्थर ब्लॉक के लिए 'पसंदीदा बोलीदाता' (Preferred Bidder) घोषित किया गया।
Grindwell Norton : कंपनी ने फ्यूचर के बिजनेस ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए गुजरात में 18 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी।
Godrej Industries : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की एयरोस्पेस यूनिट ने विमान इंजनों के लिए जटिल सटीक घटकों का उत्पादन करने के लिए प्रैट एंड व्हिटनी (आरटीएक्स) के साथ एक समझौता किया है।
Zydus Lifesciences : कंपनी को इब्रुटिनिब टैबलेट के जेनेरिक वर्जन के लिए USFDA से अस्थायी मंजूरी मिल गई है।
L&T Tech : कंपनी को अमेरिकी टियर-1 टेलीकॉम प्रोवाइडर से 60 मिलियन डॉलर का सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला।
Bank of Baroda : अप्रैल-जून तिमाही में इसका प्रॉफिट 4541 करोड़ रु रहा, जबकि एनआईआई (शुद्ध ब्याज इनकम) 11,435 करोड़ रु रही।
Dr. Reddy’s : कंपनी ने रूसी सब्सिडियरी कंपनी में 565.4 करोड़ रुपये का निवेश किया और इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 45.19% हुई।
Crisil : सर्विसेज के निर्यात से जुड़े जीएसटी मामले में कंपनी पर 8 करोड़ रुपये का जुर्माना।
Q1 Financial Results Today
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड, बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड, थंगमायल ज्वेलरी लिमिटेड, वारी एनर्जीज लिमिटेड, जेनोटेक लैबोरेटरीज लिमिटेड, 20 माइक्रोन्स लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बेनारा बियरिंग्स एंड पिस्टन्स लिमिटेड, कारट्रेड टेक लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड और फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।