Stock Market Today: Gift Nifty दे रहा शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत का इशारा ! जानें क्या कह रहा Technical Chart
गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) ने कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Outlook) में मजबूत शुरुआत का इशारा दिया है। यह लगभग 24 अंक ऊपर है। एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला रुख है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार निफ्टी 50 ने 24880 के सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है जो कमजोरी का संकेत है।

नई दिल्ली। नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहा है। ये करीब 8 बजे 24 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,839 पर है। हालांकि आज एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला ट्रेंड है, क्योंकि जापान और साउथ कोरिया के मार्केट इंडेक्स फिसल गए हैं, जबकि चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के इंडेक्स चढ़े हुए हैं।
इस बीच मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार निफ्टी 50 ने 24,880 के मेन सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया और डेली चार्ट पर एक बड़ा मंदी का कैंडल बनाया, जो कमजोरी का संकेत रहा। यानी अभी गिरावट का ट्रेंड दिख सकता है।
ये भी पढ़ें - Asian Stock Market में मिला-जुला कारोबार, ट्रेड डील पर निवेशकों की निगाहें, पढ़ें डिटेल
शुक्रवार को गिरा था बाजार
शुक्रवार को, भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी 50 24,900 के स्तर से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 721.08 अंक या 0.88% गिरकर 81,463.09 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 225.10 अंक या 0.90% गिरकर 24,837.00 पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 कई हफ़्तों में पहली बार अपने 50-डेज सिम्पल मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे बंद हुआ। इस बीच इसके 9-दिवसीय और 20-दिवसीय EMA के बीच का अंतर बढ़ने लगा है, जो शॉर्ट टर्म में मंदी के रुख का संकेत है।
डेली चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स (आरएसआई) 40 पर है, जबकि एमएसीडी तेज और धीमी रेखाओं के बीच अपने अंतर को बढ़ाना जारी रखे हुए है।
Bank Nifty के लिए क्या है नजरिया
एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे बढ़ते हुए, 57,300 - 57,400 का लेवल बैंक निफ्टी इंडेक्स के लिए एक बड़ी बाधा के रूप में सामने आएगा। वहीं नीचे की ओर, 56,200 - 56,100 का सेगमेंट अहम सपोर्ट के रूप में काम करेगा क्योंकि यह 50-दिवसीय ईएमए और पूर्व स्विंग लो का मिलाप है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।