Asian Stock Market में मिला-जुला कारोबार, ट्रेड डील पर निवेशकों की निगाहें, पढ़ें डिटेल
एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। जापान और साउथ कोरिया के बाजारों में गिरावट रही जबकि चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के बाजारों में तेजी देखी गई। निवेशक अमेरिका-यूरोप ट्रेड डील (US-EU Trade Deal) पर सतर्क हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही एसएंडपी 500 में बढ़त दर्ज की गई।

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों (Asian Stock Market News) में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। निवेशक अमेरिका-यूरोप के बीच ट्रेड डील पर कोई क्लियर संकेत मिलने से पहले सतर्क हैं।
जापान और साउथ कोरिया के मार्केट में गिरावट दिख रही है। इनमें जापान का निक्कई (Nikkei 225) भारतीय समय के अनुसार सुबह पौने 8 बजे 318.16 पॉइंट्स या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 41,138.07 पर है। वहीं साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) इस समय 4.37 अंक या 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,191.68 पर है।
ये भी पढ़ें - चश्मे बनाने और बेचने वाली Lenskart लाएगी IPO, शेयरहोल्डर्स ने दिखाई हरी झंडी, जुटाएगी ₹2150 करोड़
चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के मार्केट उछले
जापान और साउथ कोरिया के उलट चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के शेयर बाजारों में तेजी है। चीन का SSE Composite Index 11.85 पॉइंट्स या 0.33 फीसदी उछलकर 3,605.50 पर है, जबकि हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 237.19 पॉइंट्स या 0.93 फीसदी की मजबूती के साथ 25,625.54 पर है।
US Market में आई थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी आई थी। बीते शुक्रवार को एसएंडपी 500 (S&P 500) में बढ़त दर्ज की गई थी। मतबूत तिमाही नतीजों और लेटेस्ट ट्रेड घटनाक्रमों के बाद इसने एक सफल सप्ताह का अंत किया।
ये इंडेक्स 0.40% उछलकर 6,388.64 पर पहुंचकर साल के अपने 14वें रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक कंपोजिट 0.24% बढ़कर 21,108.32 पर बंद हुआ था, जो 2025 में इसका 15वाँ रिकॉर्ड बंद स्तर है। इनके अलावा डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 208.01 अंक या 0.47% चढ़कर 44,901.92 पर बंद हुआ।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।