Stocks in News Today: आज सुजलॉन, BPCL, IRCTC और नायका समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है हलचल
आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में मजबूत शुरुआत होने की संभावना है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी में तेजी है। कई कंपनियाँ जैसे भारत पेट्रोलियम आईआरसीटीसी और जुबिलेंट फूडवर्क्स आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी। नायका की पैरेंट कंपनी के मुनाफे में 79.4% की वृद्धि हुई। अपोलो हॉस्पिटल्स का मुनाफा 42% बढ़ा जबकि एनएमडीसी का रेवेन्यू 24.5% बढ़ा। सुजलॉन एनर्जी ने भी रेवेन्यू में 55% की वृद्धि दर्ज की।

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों से भी ज्यादा की तेजी है। इसी दौरान आज कई शेयरों पर नजर रहेगी। इनमें कुछ कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। भारत पेट्रोलियम, आईआरसीटीसी, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, फर्स्टक्राई, जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
ये भी पढ़ें - Gift Nifty में जोरदार तेजी, शेयर बाजार में मजबूती की उम्मीद! US-Asian मार्केट भी उछले
Fsn E-Commerce Ventures (Nykaa) : नाइका की पैरेंट कंपनी के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में प्रॉफिट में 79.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई और ये 24.47 करोड़ रुपये हो गया।
Apollo Hospitals : हेल्थकेयर फर्म ने अपने Q1 नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो ₹433 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 14.9 प्रतिशत बढ़कर ₹5,842 करोड़ हो गया।
Cochin Shipyard : कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 187.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो वर्ष-दर-वर्ष 7.9 प्रतिशत की वृद्धि है।
NSDL : एनएसडीएल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 89.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो साल-दर-साल 15.1% की वृद्धि है। इसका EBITDA 18.3% बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये हो गया।
Vodafone Idea : कंपनी ने आदित्य बिड़ला रिन्यूएबल्स एसपीवी 3 में 26% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पावर परचेज एग्रीमेंट और एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है।
NMDC : एनएमडीसी ने पहली तिमाही में 1,968 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो साल दर साल आधार पर लगभग अपरिवर्तित रहा, जबकि इसका रेवेन्यू 24.5% बढ़कर 6,739 करोड़ रुपये हो गया।
Suzlon Energy : कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में रेवेन्यू में 55% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 3,132 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि इसका नेट प्रॉफिट 7.3% बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया।
Radico Khaitan : रेडिको खेतान के बोर्ड ने स्ट्रैटेजी निवेश और साझेदारी को मंजूरी दे दी है, जिससे डी'यावोल स्पिरिट्स बीवी और डी'यावोल स्पिरिट्स दोनों में 47.5% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी मिल गई है, जिसकी वैल्यू 40 करोड़ रुपये है।
Oil India : ऑयल इंडिया ने तिमाही-दर-तिमाही नेट प्रॉफिट में 44.7% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹1,896 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि इसका रेवेन्यू 10% घटकर ₹7,928 करोड़ रह गया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।