Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gift Nifty में जोरदार तेजी, शेयर बाजार में मजबूती की उम्मीद! US-Asian मार्केट भी उछले

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:47 AM (IST)

    बुधवार को गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Live) में सुबह 730 बजे 0.46% की तेजी देखी गई जिससे घरेलू बाजार (Stock Market Today) में मजबूती की उम्मीद है। ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी खरीदारी हो रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार निफ्टी के लिए 24450 पर सपोर्ट है और 24660-24700 पर प्रतिरोध है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में हो सकती है मजबूत शुरुआत

    नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे ये 113.50 अंक या 0.46 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी के साथ 24,616.50 पर है। गिफ्ट निफ्टी में तेजी से उम्मीद है कि आज घरेलू शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ से ग्लोबल मार्केट से भी शेयर बाजार को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती दिख रही है।

    ये भी पढ़ें - सरकारी खजाने में आए ₹6.64 लाख करोड़, शेयर ट्रेडर्स से लेकर हिंदू अविभाजित परिवारों और कंपनियों ने इसलिए दिया पैसा

    टेक्निकल ट्रेंड क्या है

    एक्सपर्ट्स के मुताबिक नीचे की तरफ, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,450 पर है। इस लेवल से नीचे जाने पर यह 24,337 या उससे भी नीचे गिर सकता है। ऊपर की तरफ तत्काल प्रतिरोध (अड़चन) 24,660-24,700 पर है, और इससे ऊपर लगातार बढ़ने पर यह 24,850 या 25,000 तक पहुँच सकता है।

    एशियाई बाजारों में हो रही खरीदारी

    एशियाई बाजारों में सुबह के समय चीन का SSE Composite Index का 5.68 पॉइंट्स या 0.15 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 3,671.60 पर है, जबकि साउथ कोरिया का Kospi 12.29 अंक या 0.39 फीसदी ऊपर 3,202.20 पर है। हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 258.27 पॉइंट्स या 1.03 फीसदी चढ़कर 25,227.95 पर है।

    सबसे अधिक तेजी जापान के निक्केई 225 (Nikkei 225) में है, जो 555.09 पॉइंट्स या 1.30 फीसदी बढ़कर 43,273.26 पर है।

    अमेरिकी शेयर बाजार भी उछला

    एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट दोनों मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। दरअसल महंगाई के उम्मीद से कम आंकड़ों ने इस संभावना को बढ़ा दिया कि फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

    इसके बाद एसएंडपी 1.13% बढ़कर 6,445.76 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 1.39% बढ़कर 21,681.90 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 483.52 अंक या 1.10% बढ़कर 44,458.61 पर बंद हुआ।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)