Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News Today: LIC-टाइटन जारी करेंगी Q1 रिजल्ट, जानें और कौन-कौन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:12 AM (IST)

    गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Live) ने शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ शुरुआत का संकेत दिया है। अमेरिकी बाजार (US Stock Market) में तेजी के बाद एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मजबूती है। आज एलआईसी टाइटन बीएसई हिंदुस्तान पेट्रोलियम और कल्याण ज्वैलर्स जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे।

    Hero Image
    आज एलआईसी समेत कई कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे

    नई दिल्ली। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज शेयर बाजार के गिरावट के साथ खुलने का संकेत दे रहा है। दूसरी तरफ कल अमेरिकी शेयर बाजार में आई तेजी के बाद आज एशियाई शेयर बाजारों में भी मजबूती दिख रही है। इस दौरान चल रहे तिमाही नतीजों के सीजन के बीच आज कई शेयर फोकस में रहेंगे। कई बड़ी कंपनियां गुरुवार को भी तिमाही नतीजे जारी करेंगी। जानते हैं इन शेयरों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Stock Market: यूएस-एशियन मार्केट में तेजी के बावजूद Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत, जानें कौन-से फैक्टर हैं अहम

    Q1 Results Today

    एलआईसी, टाइटन, बीएसई, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कल्याण ज्वैलर्स, कमिंस इंडिया के शेयर गुरुवार को फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां आज 2025 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

    Trent: लाइफस्टाइल रिटेलर ट्रेंट ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। इसका प्रॉफिट 9% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ 391 करोड़ रुपये से बढ़कर 425 करोड़ रुपये हो गया।

    Bajaj Holdings: कंपनी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 116% की वार्षिक वृद्धि के साथ 3,486.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका रेवेन्यू 324.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 133.7 करोड़ रुपये से दोगुना से भी अधिक है।

    Hero Motocorp: दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पहली तिमाही के लिए लगभग बिना किसी ग्रोथ के 1,126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 1,123 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

    Bharat Forge: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग फर्म ने अपनी डिफेंस बिजनेस एसेट्स को 453.3 करोड़ रुपये में बेचने के लिए केएसएसएल के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है।

    Hindustan Copper: कंपनी ने तांबा और महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों के लिए बोली लगाने में सहयोग करने के साथ-साथ एक्सप्लोरेशन, माइनिंग और खनिज प्रोसेसिंग के लिए इन ब्लॉकों के डेवलपमेंट और ऑपरेशन को संयुक्त रूप से चलाने के लिए गेल (इंडिया) के साथ एक समझौता किया है।

    BHEL: भारत की प्रमुख इंजीनियरिंग फर्म, बीएचईएल ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 455.4 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 211 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 5,486.9 करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

    IRCON International: सरकारी कंपनी ने Q1FY26 के लिए शुद्ध लाभ में 26.5% की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की, जो घटकर ₹164.5 करोड़ रह गया, जबकि इसका रेवेन्यू 21.9% घटकर ₹1,786 करोड़ रह गया।

    Sula Vineyards: सुला वाइनयार्ड्स के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के प्रॉफिट में 87% की भारी गिरावट आई। इसका प्रॉफिट ₹15 करोड़ से घटकर ₹2 करोड़ रह गया।

    HUDCO: हुडको ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में प्रॉफिट में 13% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो 630.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आय 32% बढ़कर 961 करोड़ रुपये हो गई।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)