Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News : आज किन शेयरों में दिख सकती है मूवमेंट? लिस्ट में L&T, ONGC, Bosch और NTPC Green शामिल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:44 AM (IST)

    आज लार्सन एंड टुब्रो (LT) एनटीपीसी (NTPC) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) समेत कई कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी। बॉश एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज जैसे शेयर एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। इंडसइंड बैंक का लाभ 68.2% घटा जबकि GAIL का प्रॉफिट 25.2% कम हुआ। ONGC ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया है। Waaree Energies और NTPC Green Energy के लाभ में वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    मंगलवार को कौन-कौन से शेयरों पर रहेगी नजर

    नई दिल्ली। भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा बिकवाली और पहली तिमाही के कमजोर नतीजों (Q1 Results) के चलते सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 572.07 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,891.02 और एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 156.10 अंक या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आज मंगलवार को कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आइए जानते हैं।

    ये भी पढ़ें - ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू Stock Market में कमजोर शुरुआत की आशंका ! Gift Nifty फ्लैट

    Q1 Results Today

    लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, वरुण बेवरेजेज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, अपार इंडस्ट्रीज, पीरामल एंटरप्राइजेज, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, वेलस्पन कॉर्प और जुबिलेंट फार्मोवा आज तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

    Ex-Dividend Shares Today

    बॉश, एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, अपार इंडस्ट्रीज, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, एवरेडी इंडस्ट्रीज, जीपीटी हेल्थकेयर, पंजाब एंड सिंध बैंक, राणे होल्डिंग्स, रेजोनेंस स्पेशलिटीज, राणे (मद्रास), एसआरएफ, तापड़िया टूल्स और इंडीग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयर एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।

    IndusInd Bank : बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 68.2 प्रतिशत घटकर 684.3 करोड़ रुपये रह गया, जबकि जून 2025 तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत घटकर 4,639.8 करोड़ रुपये रह गई।

    GAIL (India) : अप्रैल-जून तिमाही में इसका प्रॉफिट 25.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,382.2 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 1.6 प्रतिशत बढ़कर 35,310.7 करोड़ रुपये हो गया।

    ONGC : कंपनी ने बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में सौराष्ट्र बेसिन में एक ब्लॉक के ऑफशोर एक्सप्लोरेशन के लिए एक संयुक्त परिचालन समझौता किया।

    Mazagon Dock Shipbuilders : अप्रैल-जून तिमाही के लिए कंपनी का प्रॉफिट 35 प्रतिशत घटकर 452.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू 11.4 प्रतिशत बढ़कर 2,625.6 करोड़ रुपये हो गया।

    Waaree Energies : सौर ऊर्जा क्षेत्र की इस कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 89 प्रतिशत बढ़कर 745.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 29.8 प्रतिशत बढ़कर 4,425.8 करोड़ रुपये हो गया।

    NTPC Green Energy : अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की इस कंपनी ने जून तिमाही में शुद्ध लाभ में 59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 220.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 17.6 प्रतिशत बढ़कर 680.2 करोड़ रुपये हो गया।

    Adani Total Gas : कंपनी का प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही के लिए 3.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 165.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 20.9 प्रतिशत बढ़कर 1491 करोड़ रुपये हो गया।

    RPSG Ventures : इसकी सब्सिडियरी कंपनी, आरपीएसजी स्पोर्ट्स वेंचर्स (आरपीएसवीपीएल) ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ 81.21 मिलियन पाउंड में शेयर खरीद समझौता किया है।

    Go Digit General Insurance : कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 36.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 138.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस नेट प्रीमियम 12.1 प्रतिशत बढ़कर 2,981.8 करोड़ रुपये हो गया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)