ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू Stock Market में कमजोर शुरुआत की आशंका ! Gift Nifty फ्लैट
ग्लोबल स्टॉक मार्केट (Global Stock Market) में मिले-जुले रुख के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty) के गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में गिरावट है। सोमवार को सेंसेक्स 572.07 अंक गिरकर 80891.02 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 156.10 अंक गिरकर 24680.90 पर बंद हुआ।

नई दिल्ली। ग्लोबल स्टॉक मार्केट (Global Stock Markets) में मिले-जुले रुख के बाद, घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty) के मंगलवार को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। आज एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में गिरावट देखी जा रही है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) मिला-जुला रहा, क्योंकि निवेशकों का फोकस ट्रेड डील और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के नीतिगत नतीजों पर है।
गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) से भी कोई खास संकेत नहीं मिल रहा। सुबह पौने 8 बजे ये सिर्फ 5.50 पॉइंट्स या 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,655.50 पर है।
ये भी पढ़ें - US Stock Market रहा मिला-जुला, पर एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी-यूरोप ट्रेड डील पर निवेशकों की नजर
सोमवार को फिसला था भारतीय शेयर बाजार
सोमवार को, विदेशी निवेशकों की ओर से हुई बिकवाली और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर चिंता के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी रही और यह गिरकर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70% गिरकर 80,891.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 156.10 अंक या 0.63% गिरकर 24,680.90 पर बंद हुआ।
गिर गया IIP Data
इस बीच खनन और बिजली क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण जून 2025 में भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर 1.5% रह गई, जो 10 महीने का निचला स्तर है। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर मापा जाने वाला फैक्ट्री आउटपुट जून 2024 में 4.9% बढ़ा था।
कच्चा तेल हुआ महंगा
US-EU Trade Deal और अमेरिका-चीन टैरिफ समझौते की संभावना के बाद आर्थिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीदों से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त बरकरार रही। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09% बढ़कर 70.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.06% बढ़कर 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।