Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Stock Market रहा मिला-जुला, पर एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी-यूरोप ट्रेड डील पर निवेशकों की नजर

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:41 AM (IST)

    अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) सोमवार को मिला-जुला बंद हुआ। एसएंडपी 500 लगातार छठे सेशन में रिकॉर्ड हाई पर रहा जबकि नैस्डैक कंपोजिट नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। निवेशक अमेरिकी-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर नजर रख रहे हैं। मंगलवार को एशियाई बाजारों (Asian Stock Markets) में कमजोरी दिख रही है।

    Hero Image
    एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी बाजार रहा मिला-जुला

    नई दिल्ली। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) मिला-जुला बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) सोमवार को लगातार छठे सेशन में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) अस्थिर कारोबार में नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। निवेशक अमेरिकी-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते (US-EU Trade Deal) पर नजर रखे हुए हैं, इसलिए सतर्कता के साथ दूसरे फैक्टर्स पर भी उनका फोकस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कल डॉव जोंस (Dow Jones) 64.36 अंक या 0.14 फीसदी फिसल गया। इस बीच मंगलवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है। सभी चारों प्रमुख इंडेक्स गिर गए हैं।

    ये भी पढ़ें - ब्रिटेन के साथ FTA से भारत को भारी नुकसान, पहले साल उठाना होगा ₹4060 करोड़ का घाटा, जानें क्यों

    डूबे एशियन शेयर मार्केट

    मंगलवार को एशियन शेयर बाजारों (Asian Stock Market) में गिरावट दिख रही है। चीन, जापान, हॉन्ग-कॉन्ग और साउथ कोरिया सभी के इंडेक्स लाल निशान में हैं। आर्थिक आंकड़ों और कॉरपोरेट इनकम वाले इस हफ्ते से पहले निवेशकों में सतर्कता है।

    1 अगस्त की अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन से पहले ट्रेडर्स रोज़गार से लेकर महंगाई और आर्थिक गतिविधियों तक, कई जरूरी आंकड़ों पर नजर रखे हुए हैं। वहीं फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर भी ऐलान करेगा। इसके बाद बड़ी टेक कंपनियों की कमाई का सिलसिला जारी रहेगा।

    किस इंडेक्स में कितनी गिरावट

    भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 7 बजे जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 324.46 अंक या 0.79 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,673.81 और चीन का SSE Composite Index 2.09 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 3,595.85 पर है।

    हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 25,342.93 पर है और इसमें 219 अंकों की गिरावट है। जबकि साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 2.38 फिसलकर 3,207.14 पर है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर  यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)