Stocks in News Today: बैंक ऑफ इंडिया, अदाणी पावर, एथर एनर्जी, टोरेंट पावर और BEML समेत आज इन शेयरों पर रखें नजर
गिफ्ट निफ्टी शेयर बाजार (Stock Market) में मजबूती का संकेत दे रहा है। एथर एनर्जी ने नया प्लेटफॉर्म पेश किया। बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की। बीएचईएल ने डीएमआरएल के साथ समझौता किया। टोरेंट पावर को मध्य प्रदेश में 1600 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का ऑर्डर मिला। इन सभी गतिविधियों के साथ शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर फोकस (Stocks in News Today) में रहेंगे।

नई दिल्ली। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) आज शेयर बाजार में मजबूती का संकेत दे रहा है, जो कि करीब पौने 8 बजे 46 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,599 पर है। इस बीच आज सोमवार के कारोबार में कई शेयर फोकस में रहेंगे, जिनमें एथर एनर्जी, बीएचईएल, एनएचपीसी और टोरेंट पावर शामिल हैं।
Ather Energy - इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने शनिवार को अपने कम्युनिटी डे कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के दौरान एक नया प्लेटफॉर्म पेश किया - एथर 450 के लॉन्च के बाद से यह इसका पहला वाहन आर्किटेक्चर है।
Bank of India - बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की है, जिसके तहत 1, 3 और 6 महीने की अवधि के लिए 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है, जबकि 1 वर्ष की अवधि के लिए 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है। वहीं 3 वर्ष की अवधि के लिए 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है।
BHEL - बीएचईएल ने टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर के लिए रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (डीएमआरएल), हैदराबाद के साथ एक समझौता किया है।
Torrent Power - टोरेंट पावर को मध्य प्रदेश में 22,000 करोड़ रुपये की 1,600 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना के लिए नया ऑर्डर मिला है।
Adani Power - कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी (एमपीपीएमसीएल) से 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिजली की आपूर्ति के लिए अवॉर्ड प्राप्त कर लिया है, जिसे डीबीएफओओ मॉडल के तहत मध्य प्रदेश के अनूपपुर में डेवलप किया जाएगा।
NCC - कंपनी को अगस्त में अपने जल प्रभाग के लिए कुल 788.34 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले।
Zydus Wellness - जायडस वेलनेस की सब्सिडियरी कंपनी, एलिडैक यूके ने विक्रेताओं से क्लास ए और क्लास बी के बकाया साधारण शेयरों के 100%, साथ ही क्लास सी के गैर-नियंत्रित साधारण शेयरों के 71.43% और कम्फर्ट क्लिक, यूनाइटेड किंगडम के क्लास डी के गैर-नियंत्रित साधारण शेयरों के 66.67% को खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते पर साइन कर लिए हैं।
Popular Vehicles and Services - ऑटोमोबाइल सर्विस कंपनी ने तेलंगाना में एक अथॉराइज्ड डीलरशिप हासिल करने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया से मंजूरी प्राप्त कर ली है। इसमें इक्विपमेंट, मशीनरी और डिजिटल एसेट्स जैसी ऑपरेशनल एसेट्स का ट्रांसफर शामिल है, लेकिन भूमि और भवन इसमें शामिल नहीं हैं।
BEML - कंपनी को भारतीय रेलवे से यूटिलिटी ट्रैक वाहनों की आपूर्ति के लिए 80 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है।
IndusInd Bank - इंडसइंड बैंक के बोर्ड में दो नॉमिनी डायरेक्टर्स की नियुक्ति के प्रस्ताव को शेयरधारकों ने खारिज कर दिया। हालाँकि, उन्होंने राजीव आनंद को नया एमडी और सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
ये भी पढ़ें - सिर्फ 4 दिन में 73% तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर, पिछले हफ्ते इन Stocks ने मचाया तहलका, कौन रहा नंबर 1
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।