आज Stock Market का कैसा रहेगा रुख? Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत, जानें डिटेल
आज सुबह गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में गिरावट और एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिले-जुले संकेतों के साथ शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने की संभावना है। निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price) और आईसीआईसीआई बैंक (HDFC Bank Share Price) के नतीजों पर रेस्पॉन्स दे सकते हैं।

नई दिल्ली। सोमवार को सुबह साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 8.50 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,013 पर है। इससे इशारा मिलता है कि शेयर बाजार (Stock Market Today) में सुस्त शुरुआत हो सकती है। इस बीच एशियाई बाजार पॉजिटिव स्थिति में हैं।
जापान का निक्केई (Nikkei) और चीन का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स (SSE Composite Index) आज बंद हैं, मगर साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 18.65 अंक या 0.58 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3206.72 पर और हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 102.06 अंक या 0.41 फीसदी चढ़कर 24,927.72 पर है।
ये भी पढ़ें - हो गया कमाल! सिर्फ 5 दिनों में 57% तक रिटर्न, इन 5 Penny Stocks ने पिछले हफ्ते काटा गदर
इन हेवीवेट शेयरों के नतीजों का दिखेगा असर
निवेशक सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे पहले तीन दिग्गज कंपनियों - रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) - के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे।
वहीं आज इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला समेत कई प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही परिणामों की घोषणा करने वाली हैं।
इन फैक्टर्स पर भी रहेगी नजर
ग्लोबल फैक्टर्स समेत निवेशक जिन चीजों पर नजर रखेंगे, उनमें ट्रेड डील, FII की तरफ से निवेश और भारतीय रुपए की चाल शामिल हैं। उधर चीन के केंद्रीय बैंक (People's Bank of China) ने बेंचमार्क लोन दरों में कोई बदलाव नहीं किया और 1 साल की लोन प्राइम रेट (LPR) को 3.0% पर और पांच वर्षीय LPR को 3.5% पर अपरिवर्तित रखा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।