हो गया कमाल! सिर्फ 5 दिनों में 57% तक रिटर्न, इन 5 Penny Stocks ने पिछले हफ्ते काटा गदर
पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में गिरावट आई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों गिरे। फिर भी कुछ माइक्रो कैप शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। विजी फाइनेंस ने 56.90% कल्प कमर्शियल ने 46.17% सोमा टेक्सटाइल्स ने 39.75% गगन गैसेज ने 38.91% और मिश्का एग्जिम ने 37.64% तक का रिटर्न दिया।

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 742.74 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,757.73 पर और निफ्टी (Nifty 50) 181.45 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,968.40 पर बंद हुआ। मगर फिर भी 5 ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ये 5 शेयर 5 दिन में ही करीब 57 फीसदी तक रिटर्न देने में कामयाब रहे। पर ध्यान रहे कि ये शेयर माइक्रो कैप हैं, जिनकी मार्केट कैपिटल बहुत कम है। इन शेयरों में जोखिम भी अधिक होता है। आगे जानिए बीते हफ्ते के टॉप 5 शेयरों की डिटेल।
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 11 नए IPO, पैसा लगाने के लिए रहें तैयार, चेक करें किसका GMP मचा रहा धमाल
Viji Finance Share Price
विजी फाइनेंस का शेयर पिछले हफ्ते BSE पर 2.39 रु से 3.75 पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 56.90 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये शेयर 0.62 रु या 19.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3.75 रु पर बंद हुआ। 3.75 रु के रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 54.29 करोड़ रु है।
Kalpa Commercial Share Price
कल्प कमर्शियल का शेयर 3.92 रु से 5.73 पर पहुंच गया और निवेशकों को 46.17 फीसदी रिटर्न दिया। बीते शुक्रवार को ये 0.27 रु या 4.95 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5.73 रु पर बंद हुआ। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 5.87 करोड़ रु है।
Soma Textiles Share Price
सोमा टेक्सटाइल्स का शेयर 64.81 रु से 90.57 पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 39.75 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को ये शेयर 4.31 रु या 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 90.54 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 299.08 करोड़ रु है।
Gagan Gases Share Price
गगन गैसेज का शेयर बीते हफ्ते 22 रु से 30.56 पर पहुंचा और 38.91 फीसदी रिटर्न दिया। शुक्रवार को ये शेयर 3.39 रु या 9.99 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 30.56 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल सिर्फ 13.81 करोड़ रु है।
Mishka Exim Share Price
मिश्का एग्जिम का शेयर बीते हफ्ते 28.40 रु से 39.09 पर पहुंचा और इससे निवेशकों को 37.64 फीसदी फायदा हुआ। शुक्रवार को ये शेयर 5.52 रु या 16.44 फीसदी की उछाल के साथ 39.09 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 56.49 करोड़ रु है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।