Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks To Buy: किन-किन शेयरों में दांव लगाने का मौका, CITI-Motilal समेत इन ब्रोकरेज फर्म ने बताए नाम

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:09 AM (IST)

    Stocks To Buy शेयर बाजार (Stock Market) कुछ समय से एक दायरे में चल रहा है और इसे कोई नई दिशा नहीं मिल रही है। विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों ने डिक्सन टेक (Dixon Tech) वीएमएम (VMM) आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion) एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) जैसे शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

    Hero Image
    10 से अधिक शेयरों में है कमाई का मौका

    नई दिल्ली। कुछ समय से शेयर बाजार (Stock Market) एक दायरे में चल रहा है। शेयर बाजार को कोई नई स्पष्ट दिशा नहीं मिल रही है। अगर भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (India-US Trade Deal) होती है, शेयर बाजार में नई तेजी का ट्रेंड बन सकता है। ऐसे में निवेशकों के मन सवाल आ सकता है कि किन शेयरों में पैसा लगाया जाए। यहां हम आपको अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों द्वारा चुने गए शेयरों की जानकारी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Stocks in News Today: आज इन शेयरों में हो सकती है हलचल ! लिस्ट में HDFC Life, Tech Mahindra और ITC Hotels शामिल

    CLSA के शेयर चुने गए शेयर

    CLSA ने Dixon Tech को 19000 रु के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है, जबकि नोमुरा ने इसी कंपनी के लिए 21409 रु का टार्गेट दिया है।

    Motilal Oswal और Bernstein ने इन शेयरों को चुना

    Motilal Oswal ने केवल एक शेयर चुना है VMM (Vishal Mega Mart), जिसका टार्गेट 165 रु दिया है। वहीं Bernstein ने Aditya Birla Fashion को 170 रु के टार्गेट के खरीदने की सलाह दी है।

    CITI और HSBC ने चुने ये शेयर

    CITI ने HDFC Life का टार्गेट 975 रु और ICICI Prudential का टार्गेट 850 रु दिया है। जबकि HSBC ने HDFC Life के लिए 840 रु का टार्गेट दिया है।

    Morgan Stanley ने ये शेयर खरीदने की सलाह दी

    Oberoi Realty के लिए टार्गेट 1700 रु, AWL Agri के लिए टार्गेट 260 रु और ICICI Lombard के लिए टार्गेट 1885 रु है। ICICI Prudential के लिए टार्गेट 625 रु है।

    Macquarie ने कौन से शेयर सेलेक्ट किए

    Macquarie ने 3 शेयर चुने हैं, जिनमें HDFC Bank, HDFC Life और ICICI Lombard शामिल हैं। इनका टार्गेट क्रमश: 2400 रु, 720 रु और 2255 रु है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी सलाह विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों द्वारा दी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)