Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spicejet ने किया ₹200 करोड़ का बकाया पेमेंट, वित्तीय संकट के बीच बढ़ी राहत; कल शेयर पर रखें नजर

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:16 PM (IST)

    स्पाइसजेट (SpiceJet Share Price) ने क्रेडिट सुइस को 2.4 करोड़ डॉलर का पूरा भुगतान कर दिया है। यह भुगतान तीन साल पहले हुए समझौते की शर्तों के अनुसार किया गया है। क्रेडिट सुइस ने स्पाइसजेट पर कुल 4.17 करोड़ डॉलर का दावा किया था लेकिन मई 2022 में दोनों पक्षों ने 2.4 करोड़ डॉलर में मामला निपटाने पर सहमति जताई। स्पाइसजेट ने वित्तीय संकट के बीच यह भुगतान किया है।

    Hero Image
    स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने क्रेडिट सुइस को 2.4 करोड़ डालर का पूरा भुगतान कर दिया है।

    नई दिल्ली। वित्तीय संकट का सामना स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने क्रेडिट सुइस को 2.4 करोड़ डालर का पूरा भुगतान कर दिया है। तीन साल पहले हुए समझौते की शर्तों के अनुरूप यह भुगतान किया गया है। क्रेडिट सुईस ने स्पाइसजेट पर कुल 4.17 करोड़ डालर का दावा किया था। मई 2022 में दोनों पक्षों ने 2.4 करोड़ डालर (करीब 211 करोड़ रुपये) में मामले निपटाने पर सहमति जताई थी। क्रेडिट सुइस एक प्रमुख निवेश बैंक और वित्तीय सेवा प्रदाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सोमवार को स्पाइसजेट के शेयर (SpiceJet Share Price) को कारोबार के दौरान 3% तक फिसले। अंत में 33.45 रुपये पर बंद हुए।

    जून तिमाही में स्पाइजेट का रिजल्ट कैसा रहा

    एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट जून तिमाही में घाटे में रही। कंपनी अप्रैल, 2026 तक उड़ान सेवाओं से बाहर चल रहे अपने 10 विमानों को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।

    जून तिमाही के अंत में स्पाइसजेट के 56 विमानों के बेड़े में से केवल 21 विमान ही ऑपरेट कर रहे थे। जबकि 35 विमान तकनीकी खामियों और ऑपरेटिंग कारणों से खड़े हैं।

     तिमाही में कंपनी को 234 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। जो पिछले साल की समान तिमाही के 158 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से पूरी तरह उलट है।

    कंपनी अप्रैल, 2026 तक ठप खड़े 10 विमानों को फिर से सेवा में लाएगी। जिनमें से चार-पांच विमानों की उड़ान सेवाएं इस साल सर्दियों की शुरुआत में ही शुरू कर दी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: एक हफ्ते में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर! MobiKwik के शेयरों में क्यों आई बड़ी तेजी, इसके पीछे ये बड़ी वजह

    अबतक कुल 19 विमान इंजन मरम्मत के लिये दुनिया भर के केंद्रों में भेजे गए, जिनमें 7 इंजन बोइंग 737 NG, छह इंजन क्यू400 विमान और 6 इंजन बोइंग 737 मैक्स के हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)