एक हफ्ते में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर! MobiKwik के शेयरों में क्यों आई बड़ी तेजी, इसके पीछे ये बड़ी वजह
मोबिक्विक के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। खास बात है कि पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 50 फीसदी तक चढ़ गए हैं। इस साल अगस्त में मोबिक्विक के शेयरों ने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 219.20 रुपये छुआ था और वहां से 48 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर हैं। 8 सितंबर को कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए।

नई दिल्ली। पेमेंट ऐप कंपनी मोबिक्विक के शेयरों (MobiKwik Share Price) में 8 सितंबर को जबरदस्त तेजी आई, और यह 14 फीसदी तक उछल गए। हालांकि, क्लोजिंग 10 प्रतिशत की ज्यादा की तेजी के साथ 325.30 रुपये पर हुई। इंट्राडे में मोबिक्विक के शेयर 334 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जो पिछले चार महीने का सबसे उच्च स्तर है। एक और खास बात यह है कि इस कंपनी के शेयर पिछले एक हफ्ते में 50 फीसदी तक चढ़ गए हैं। दरअसल, कंपनी के शेयरों में यह भारी बढ़त एक खास खबर के चलते आई है, आइये आपको बताते हैं।
शेयरों में तेजी की वजह क्या है?
दरअसल, मोबिक्विक की प्रमुख शेयरधारक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, 1 सितंबर को ब्लॉक डील के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल गई। इसके बाद से मोबिक्विक के शेयर फोकस में हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, एडीआईए ने मोबिक्विक के 16.44 लाख इक्विटी शेयर 238.45 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जिससे कुल डील का मूल्य 39.21 करोड़ रुपये रहा।
एडीआईए के अलावा, पीक एक्सवी पार्टनर्स (9.92 प्रतिशत), सिस्को सिस्टम्स (1.54 प्रतिशत), और अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल रिलेटेड सर्विसेज कंपनी इंक. (1.34 प्रतिशत) मोबिक्विक के प्रमुख पब्लिक शेयरहोल्डर्स में शामिल हैं।
शेयर में उतार-चढ़ाव से निवेशक हैरान
जहां, मोबिक्विक के शेयर पिछले एक हफ्ते में 50 फीसदी तक चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल अब तक शेयरों का भाव लगभग 46 प्रतिशत नीचे आ चुका है। वहीं, यह शेयर पिछले साल दिसंबर में बाजार में लिस्ट होने के बाद अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 698.30 रुपये से अब भी 53 प्रतिशत से अधिक नीचे कारोबार कर रहा है। इस साल अगस्त में मोबिक्विक के शेयरों ने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 219.20 रुपये छुआ था और वहां से 48 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।